17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सादगी की प्रतिमूर्ति थे पर्रिकर, उनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं

हाजीपुर : जिला विधिज्ञ संघ भवन में गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उनके चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर गहरा शोक व्यक्त किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने कहा कि वे सादगी की प्रतिमूर्ति, […]

हाजीपुर : जिला विधिज्ञ संघ भवन में गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उनके चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर गहरा शोक व्यक्त किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने कहा कि वे सादगी की प्रतिमूर्ति, स्वच्छ छवि के राष्ट्रभक्त व लोकप्रिय नेता थे.

सामाजिक कार्यकर्ता हरेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र के लिए मनोहर पर्रिकर के अतुलनीय योगदान को देश हमेशा याद रखेगा एवं उनके सरल स्वभाव से देश के नप्रतिनिधियों को सीख लेनी चाहिए. अपर लोक अभियोजक राजकुमार सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से भारत की जनता अपना जन नेता खो दिया एवं उनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.
इस अवसर पर अधिवक्ता रवींद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय, संजीव कुमार, कुमार रंजीत, रंजीता चौधरी, भोला कुमार सिंह, अरविंद कुमार ओझा, लक्ष्मण कुमार सिन्हा, संजय कुमार साह, उमाकांत पांडे, अरविंद कुमार, शंभूनाथ सिंह, अनीश चंद्र गांधी, रश्मि कुमारी, विनय कुमार झा, मोहम्मद मुख्तार अहमद मंसूरी आदि मौजूद थे. महनार. दिवंगत नेता पर्रिकर की आत्मा की शांति के लिए महनार में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि पर्रिकर जी बहुत समय से बीमार थे, तो वे इतनी जल्दी हमसबों को छोड़कर चले जायेंगे.
लोगों ने कहा कि उन्होंने दृढ़ता और गरिमा से अपनी बीमारी का सामना किया. मौके पर ईश्वर चंद प्रसाद, नगर प्रभारी प्रियरंजन दास, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मेहता, संजय मिश्रा, नवल किशोर सिंह, राम चंद्र सिंह, शत्रुध्न पासवान, लालन जायसवाल आदि लोग शामिल थे.
निधन पर गहरा दुख
हाजीपुर. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की जिला इकाइयों की ओर से सोमवार को पूर्व घोषित होली मिलन समारोह को स्थगित कर पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी गयी. विहिप जिला मंत्री प्रकाश पांडेय ने अध्यक्षता करते हुए पर्रिकर के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला. उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा गया कि राजनीति में बेदाग वे याद किये जायेंगे.
हाजीपुर. पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के तत्वावधान में शोक सभा की गयी. पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह पप्पू ने संवेदना व्यक्त करते हुए पर्रिकर की सादगी और इमानदारी की चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें