Advertisement
आक्रोशित लोगों ने आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को किया जाम, हलकान
आरा/उदवंतनगर : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर स्थित फतेहपट्टी मुहल्ले से कुएं में गिरा एक शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना […]
आरा/उदवंतनगर : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर स्थित फतेहपट्टी मुहल्ले से कुएं में गिरा एक शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के फतेहपट्टी के रहनेवाले मनोज पांडेय के रूप में की गयी. जो स्व बासुदेव पांडेय के छोटे पुत्र थे. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
बताया जा रहा है कि मनोज पांडेय गुरुवार की रात से ही घर से गायब थे. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में खलबली मच गयी. लोग जुट गये. स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गयी, पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पंचनामा के लिए भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
इधर घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी के मांग के साथ- साथ थाना क्षेत्र में बिक रही शराब पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. लोगों ने थाने पर आरोप लगाया कि थाने के शह से ही उदवंतनगर में शराब बिक रही है.
इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की. बाद में घटना की सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा लोगों को आश्वासन दिये तथा उदवंतनगर बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ.
लगभग एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. इधर मृतक की पत्नी रंभा देवी पति की मौत के बाद दहाड़ मार कर रोने लगी. परिजनों ने बताया कि मनोज पांडेय गुरुवार की शाम से ही गायब थे. गुरुवार को लगभग तीन बजे के बाद मनोज अपनी ड्यूटी से घर लौटा. वह आरा के निजी अस्पताल में काम करता था.
जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन का प्रयास किये लेकिन कहीं पता नहीं चला. सोमवार की सुबह कुएं से उसका शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि मृतक की शादी बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़की लौहर फरना गांव में हुई थी. इस संबंध में उदवंतनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा. छानबीन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement