Advertisement
रांची : अगजा में अश्लील गाना बजाने पर डीजे होगा जब्त, प्राथमिकी भी होगी
रांची : होली पर्व को देखते हुए सुखदेवनगर, लालपुर , हिंदपीढ़ी, लालपुर व डेली मार्केट थाना में शांति समिति की बैठक हुई़ सुखदेवनगर थाना में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी संजय कुमार ने की़ उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को तीन बातों पर विशेष ध्यान देने की बात कही़ कहा कि अाचार […]
रांची : होली पर्व को देखते हुए सुखदेवनगर, लालपुर , हिंदपीढ़ी, लालपुर व डेली मार्केट थाना में शांति समिति की बैठक हुई़ सुखदेवनगर थाना में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी संजय कुमार ने की़ उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को तीन बातों पर विशेष ध्यान देने की बात कही़ कहा कि अाचार संहिता काे देखते हुए अगजा के दौरान अश्लील व राजनीति से प्रेरित गाना बजाने पर प्रतिबंध है़ इस नियम का उल्लंघन करने पर समितियों का डीजे जब्त कर लिया जायेगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित व्यक्ति को जेल भी भेजा जा सकता है़
डीजे या लाउडस्पीकर देर रात बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा़ इसके साथ ही बिजली के तार, सड़क व घरों से दूर अगजा जलाने को कहा गया है. किसी के निजी संपत्ति जैसे गुमटी, घर का चौखट या किसी प्रकार अन्य ज्वलनशील वस्तु को बिना संबंधित व्यक्ति के इजाजत के अगजा में प्रयोग करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी़
बैठक में जय सिंह यादव, बिंदुल वर्मा, मुकेश मुक्ता, नंद किशोर अरोड़ा, डॉ भीम प्रभाकर आदि उपस्थित थे़ हिंदपीढ़ी व डेली मार्केट के शांति समिति की बैठक संयुक्त रूप से डेली मार्केट थाना में हुई़ जिसमें सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी बृज कुमार, डेलीमार्केट थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा तथा शांति समिति के सदस्य शामिल हुए़
पर्व शांति पूर्वक मनाने पर बल दिया गया़ लालपुर थाना में हुई बैठक में सिटी डीएसपी व लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह शामिल हुए़ समिति के सदस्यों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का अाग्रह किया किया़ इस दौरान समिति के सदस्यों ने लालपुर थाना के मुंशी उज्ज्वल सिंह के अचानक तबादले पर सिटी डीएसपी से सवाल किया़ सिटी डीएसपी ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि इसके लिए वे एसएसपी से बात करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement