Advertisement
ट्रकों से लूटपाट करने वालों का थाना में बनेगा एलबम
भागलपुर : 16 फरवरी की रात हबीबपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन लुटेरों ने जम कर उत्पात मचाया था. इस दौरान बदमाशों ने एक दर्जन से भी ज्यादा वाहन चालकों से लूट मचायी थी. घटना के बाद पुलिस ने महज दो घंटे में इस अपराध में शामिल चार […]
भागलपुर : 16 फरवरी की रात हबीबपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन लुटेरों ने जम कर उत्पात मचाया था. इस दौरान बदमाशों ने एक दर्जन से भी ज्यादा वाहन चालकों से लूट मचायी थी. घटना के बाद पुलिस ने महज दो घंटे में इस अपराध में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
मासिक अपराध समीक्षा के दौरान अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक ने सराहना की है. साथ ही ऐसे लुटेरों के खिलाफ विभाग ने वरीय पुलिस अधीक्षक को परामर्श दिया है. जिससे ऐसे लुटेरों का सही विवरण पुलिस के पास रहे और आम लोग ऐसे अपराधियों की पहचान कर सकें.
सलाह
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता का सत्यापन आधार कार्ड से किया जाये.
अभियुक्त का मोबाइल जब्त कर सीडीआर के आधार पर इसमें शामिल अन्य अभियुक्त की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाये.
घटना स्थल का टावर डंप लेकर इसमें शामिल लुटेरों की संलिप्तता का वैज्ञानिक साक्ष्य जुटायें.
आरोपितों के पूर्व आपराधिक इतिहास का पता लगा इसे भी जोड़ा जाये
आरोपितों का बयान सीमावर्ती जिलों को भी उपलब्ध कराया जाये. एक प्रति डीसीबी शाखा को भी भेजी जाये
सभी आरोपितों की फोटो थाना एलबम में रखी जाये.
इस तरह की कांड की समीक्षा पुलिस अधीक्षक पाक्षिक रूप से करेंगे.
शस्त्र की जांच कराकर अभियोजन स्वीकृति ससमय प्राप्त करायेंगे .
आरोपितों का गिरोह पंजी खोला जाये.
आरोपितों की खिलाफ की गयी कार्रवाई की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement