11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मतदाता सूची में नाम तो चढ़ गया, पर कार्ड नहीं मिला

रांची : मतदान हर वयस्क भारतवासी का अधिकार है. वोट करें, देश गढ़ें मुहिम के तहत लोगों को उनका अधिकार दिलाने में प्रभात खबर सहायक की भूमिका में है. मतदाता सूची से नाम काटे जाने, आवेदन के बाद भी नाम नहीं जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रभात खबर […]

रांची : मतदान हर वयस्क भारतवासी का अधिकार है. वोट करें, देश गढ़ें मुहिम के तहत लोगों को उनका अधिकार दिलाने में प्रभात खबर सहायक की भूमिका में है. मतदाता सूची से नाम काटे जाने, आवेदन के बाद भी नाम नहीं जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रभात खबर को प्राप्त हुई हैं. उनमें से कुछ शिकायतों को छापा गया है.
आज शिकायतकर्ताओं की पहचान से भी अवगत कराया जा रहा है. कोशिश है कि चुनाव आयोग या जिला प्रशासन के जवाबदेह अधिकारी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उनको दूर करने का प्रयास करेंगे. पाठकों से अपील है कि मतदाता सूची से संबंधित अपनी शिकायतों के साथ पहचान की जानकारी भी मेल आइडी vivek.chandra@prabhatkhabar.in पर दें.
तीन साल तक लगातार कोशिश के बाद मेरा और मेरी पत्नी का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गया है. लेकिन, अभी तक हम दोनों का वोटर आइडी कार्ड नहीं मिला है. इस संबंध में कई बार बीएलओ से संपर्क किया, पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
– मो नूर हसन, बरियातू, इपिक नंबर GHF5213780 व GHF 5213798, फोन नंबर : 9431176499
मैंने तीन साल पहले www.nvsp.in पर वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन भरा था. कुछ नहीं होने पर दो साल पहले मैंने फिर से बीएलओ के पास आवेदन किया. लेकिन, आज तक न तो मेरा नाम मतदाता सूची में जुड़ा और न ही मुझे वोटर आइडी मिला. पिछली बार मुखिया के चुनाव में मैं वोट भी नहीं दे सका.
विक्रम कुमार, बड़कागांव, ई-मेल : vikramkumar201096@gmail.com
मैंने दो साल पहले आवेदन दिया था. मतदाता सूची में मेरा नाम तो आ गया है, लेकिन वोटर आइडी कार्ड अभी तक मुझे नहीं मिला है. बीएलओ कोई जवाब नहीं देता है.
– अभिजीत कुमार, इपिक नंबर 5412192, फोन नंबर : 9234765129
मेरी एवं मेरी पत्नी का प्रपत्र 8 भरने के बाद भी गलतियां सुधार कर वोटर आइडी नहीं दिया गया है. पिछले पांच महीनों से मैं सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा हूं. बीएलओ हमारी कोई मदद नहीं रहे हैं.
– सुनील कुमार गुप्ता, इपिक नंबर GHF3045465 व GHF3045457
मतदाता सूची में मेरा नाम जोड़ने का आवेदन देने के बाद मुझे इपिक नंबर उपलब्ध करा दिया गया है.
लेकिन, मुझे मतदाता पहचान पत्र नहीं मिला. कोई जानकारी भी नहीं मिल रही है.
– उत्सव रंजन, इपिक नंबर DTP6538243, ई-मेल : Utsavranjan58@gmail.com
मेरे मतदाता पहचान पत्र में पिता का नाम गलत लिखा हुआ है. मैंने सुधार के लिए आवेदन भरा है. लेकिन, अब तक सुधार नहीं हुआ है.
– दयानंद प्रजापति, फोन : 8709704739
मैंने तीन साल पहले मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था. अब तक मुझे मतदाता पहचान पत्र नहीं मिला. बीएलओ से संपर्क करने पर जानकारी नहीं दी जाती है.
– सुमती देवी, भंडरा, लोहरदगा, फोन 8709704739

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें