Advertisement
पटना : बच्चों की लड़ाई हुई अभिभावक की फायरिंग
पटना : जक्कनपुर थाने के पुरंदरपुर में बच्चों के बीच आपस में लड़ाई हुई और एक पक्ष के अभिभावक ने दूसरे पक्ष के घर के गेट पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाया. दूसरे पक्ष ने मामले की जानकारी जक्कनपुर पुलिस को दी है और बताया कि विकास नाम के युवक ने घटना को अंजाम दिया […]
पटना : जक्कनपुर थाने के पुरंदरपुर में बच्चों के बीच आपस में लड़ाई हुई और एक पक्ष के अभिभावक ने दूसरे पक्ष के घर के गेट पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाया. दूसरे पक्ष ने मामले की जानकारी जक्कनपुर पुलिस को दी है और बताया कि विकास नाम के युवक ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जाता है कि छोटी सी बात को लेकर दो बच्चे आपस में भिड़ गये और मारपीट कर ली. यह जानकारी एक पक्ष के अभिभावक विकास को लगी और वह दूसरे बच्चे के घर पहुंच गया. इस दौरान उसने घर के गेट पर लात मारा और अपशब्दों का प्रयोग किया. घर के लोगों का कहना है कि उन लोगों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की.
सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि उन्हें लोगों ने फोन कर मामले की जानकारी दी थी. लेकिन इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. सूत्रों के अनुसार पुरंदरपुर में हुई फायरिंग की घटना के पीछे दो गुटों के बीच की आपसी मारपीट भी बतायी जा रही है. हालांकि लोग मामले को तूल नहीं देने के लिए बच्चों की आपसी मारपीट के बाद फायरिंग की घटना बता रहे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement