सिंहवाड़ा : भवानीपुर पंचायत के भपुरा निवासी सुबोध साह के बंद घर में बाउंड्री वाल फांदकर घर के सभी कमरे का ताला तोड़ लाखों की संपति चोरी कर ली गयी. इसे लेकर गृहस्वामी ने अज्ञात के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में बताया है कि वे सपरिवार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं.
15 मार्च को ग्रामीणों द्वारा घर में चोरी होने की सूचना मिली. जब घर आया तो देखा कि सभी कमरे के ताला टूटे हुआ थे. वहीं कमरे के अंदर रखे ट्रंक, बक्सा एवं ब्रिफकेस का ताला तोड़कर कीमती चांदी के बरतन, कपड़ा समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.