बोकारो : उत्पाद विभाग ने सेक्टर चार स्थित जितेंद्र सिनेमा के निकट एक पान दुकान में छापेमारी कर 289 ग्राम गांजा बरामद किया है. मौके से गांजा बेचने वाले दुकानदार सेक्टर चार, सर्कस मैदान झोपड़ी निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया.
उत्पाद विभाग के अनुसार, अजय कुमार अपनी दुकान में सिगरेट में गांजा भरकर बेचता था. इसकी सूचना पर जब उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. दुकान से 17 पॉकेट सिगरेट (गांजा भरा हुआ) बरामद हुआ. इसके अलावा गांजा का पुड़िया भी बरामद किया गया है.