22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, घोषणापत्र के लिए 31 सदस्यीय समिति गठित

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के लिए तैयारी शुरू कर दी है. घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने एक समिति का गठन किया. इस समिति में कुल 31 लोगों को शामिल किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी राज्य का कई बार दौरा भी कर चुके हैं. बीजेपी ने घोषणापत्र का मसौदा करने के लिए एक समिति का गठन भी किया है.

31 सदस्यीय समिति तैयार करेगी बीजेपी का घोषणापत्र

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के लिए तैयारी शुरू कर दी है. घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने एक समिति का गठन किया. इस समिति में कुल 31 लोगों को शामिल किया गया है.

समिति की अध्यक्षता करेंगे लोकसभा सदस्य विजय बघेल

भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख अरुण साव द्वारा गठित समिति की अध्यक्षता लोकसभा सदस्य विजय बघेल करेंगे और इसमें विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व सांसद रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सह-संयोजक होंगे. इसके साथ ही विधायक कृष्णमूर्ति बांधी और रंजना साहू, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, चंद्रशेखर साहू और महेश गागड़ा तथा आईएएस से नेता बने ओपी चौधरी शेष 27 सदस्यों में शामिल हैं. राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समूहों में से एक कुर्मी समुदाय से आने वाले बघेल दुर्ग संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Also Read: चुनावी समरः राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी और तेलंगाना चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, प्रभारियों की नियुक्ति

2018 के चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार

मालूम हो भाजपा वर्ष 2018 में कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवाने से पहले 15 साल तक छत्तीसगढ़ में सत्ता में थी. वर्ष 2003 से 2018 के बीच रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में भाजपा छत्तीसगढ़ की सत्ता में थी. गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पांच जुलाई को राज्य के भाजपा नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसके बाद पार्टी में चुनावी तैयारियों से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाक्रम देखे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें