12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023: दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना

दो चरणों में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के लिए नामांकन आज खत्म हो गया. दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके लिए शनिवार (21 अक्टूबर) को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. राजनीतिक दलों के प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग की कुल 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. दो नवंबर तक लोग अपने नाम वापस ले सकेंगे. पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल हैं. वहीं, दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर भी पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा. प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों की मतगणना एक साथ तीन दिसंबर को कराई जाएगी.

दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान पर चर्चा 30 को

भारत निर्वाचन आयोग ‘कोई मतदाता न छूटे’ के सिद्धांत पर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ग विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन में राज्यस्तरीय संगोष्ठी का आयोजन होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि राज्यस्तरीय संगोष्ठी में दिव्यांग मतदाताओं के सुझावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

Also Read: Cg Election 2023 Date: छत्तीसगढ़ में इलेक्शन का इतिहास, कब-कब किस पार्टी ने किया शासन

उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं तथा उनके समाधान के संबंध में चर्चा होगी. दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कार्यरत संस्थाओं की ओर से जो सुझाव आएंगे, उस पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही विशेष सुविधाओं के साथ ही सुगम मतदान के लिए जिलों में किए जाने वाले नवाचारों/अनुकरणीय कार्यों के संबंध में भी इस दौरान चर्चा की जाएगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : ये हैं कांग्रेस के 30 उम्मीदवार, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव से दीपक बैज तक मैदान में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें