Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन, अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कांग्रेस ने 30 उम्मीदवार घोषित किए हैं. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. कांग्रेस की पहली लिस्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव अंबिकापुर से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. यानी सीएम भूपेश बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां बीजेपी के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती देंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से ही उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है.
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए 30 नामों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं।… pic.twitter.com/Efbj6HFS5e— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 15, 2023
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 90 है. फिलहाल 30 उम्मीदवारों की लिस्ट ही जारी की गई है. दूसरे चरण के लिए एक और सूची बाद में जारी की जाएगी. 30 उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं. छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहीं, भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं, भाजपा को इस चुनाव में 15 सीटें हासिल हुई थीं.
20 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है. पहले चरण के लिए सात और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. पहले चरण में राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें से 19 पर इस समय कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी के पास एक सीट (राजनांदगांव) है, जिसका प्रतिनिधित्व रमन सिंह कर रहे हैं. वर्ष 2018 में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजनांदगांव से करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा था, जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं थीं. इस चुनाव में शुक्ला, डॉ सिंह से 16,933 मतों के अंतर से हार गईं थीं. शुक्ला की वर्ष 2021 में मृत्यु हो गई.
Also Read: छत्तीसगढ़ के तिरिया मुठभेड़ केस में 12 आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट