23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में 8.54 करोड़ नकद, 181 किलो कीमती जेवरात व 1411 हथियार जब्त

सीईओ छत्तीसगढ़ के कार्यालय ने बताया है कि सघन जांच अभियान के दौरान 14 करोड़ 46 लाख रुपए मूल्य के 181 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां, जिनकी कीमत 6 करोड़ 50 लाख रुपए है, भी जब्त की गई है.

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निगरानी दलों की कार्रवाई जारी है. 32.75 करोड़ रुपए नकद के अलावा 181 किलो कीमती जेवरात बरामद हुए हैं. 1,411 हथियार जब्त किए गए हैं. 81 लोगों को जिलाबदर किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार (26 अक्टूबर) को यह जानकारी दी गई. सीईओ छत्तीसगढ़ की ओर से बताया गया है कि 25 अक्टूबर तक 32 करोड़ 75 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गईं हैं, जिसमें 8 करोड़ 54 लाख रुपए की नगद राशि शामिल है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने बताया है कि प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) की निगरानी के दौरान 25 अक्टूबर तक 25,101 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. इसका बाजार मूल्य 76 लाख रुपए है. साथ ही 2,946 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं जब्त की गईं हैं, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 47 लाख रुपए है. सीईओ छत्तीसगढ़ के कार्यालय ने बताया है कि सघन जांच अभियान के दौरान 14 करोड़ 46 लाख रुपए मूल्य के 181 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां, जिनकी कीमत 6 करोड़ 50 लाख रुपए है, भी जब्त की गई है.

10,854 लाइसेंसी हथियार जमा, 28 के लाइसेंस रद्द, तीन जब्त

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रखे हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में 12,499 लाइसेंसी हथियारों में 10,854 हथियार जमा किये गये हैं. तीन हथियार को जब्त कर लिया गया है. 28 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. आर्म्स एक्ट के तहत 1,354 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इसके तहत 1,411 हथियार जब्त किये गये हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, पहले दिन 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले 81 लोगों को किया जिलाबदर

सीईओ छत्तीसगढ़ के कार्यालय ने बताया है कि इस दौरान 81 लोगों को जिलाबदर किया गया है. एमवी एक्ट के तहत 4 लाख 74 हजार 84 प्रकरणों में 20 करोड़ 71 लाख 7 हजार 384 रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की गई है. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत 1 लाख 49 हजार 478 प्रकरणों में 1 लाख 91 हजार 108 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है तथा 1 लाख 13 हजार 210 बाउंड ओवर किए गए हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : 294 में 253 प्रत्याशियों के नामांकन वैध, सबसे ज्यादा 35 उम्मीदवार राजनांदगांव में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें