Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर अभी से तैयारी कर रही है. जहां पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक ओर 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अगले साल यानी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. इस क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़़ा वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए अलग-अलग विभागों के गठन का फैसला किया है जिसे आगामी चुनाव से जोड़ा जा रहा है.
उपरोक्त फैसले के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसले किये गये. राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़़ा वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अलग-अलग विभागों के गठन का फैसला किया गया है जो पहली बार प्रदेश में देखने को मिला. इस फैसले का असर आने वाले दिनों में दिखेगा और इससे इन वर्गों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का अधिक सुव्यवस्थित तरीके से क्रियान्वयन हो सकेगा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो खास फैसला लिया है उसमें ओलंपिक खेल प्रमुख है. उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में नयी पहल से लोगों को लाभ होगा. इस वर्ष से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जाएगा. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कबड्डी, खो-खो से लेकर टेनिस बॉल क्रिकेट जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसमें बच्चों से लेकर सौ साल तक के बुजुर्ग भी बतौर प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे.
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की बात करें तो इसमें शामिल होने के लिए खिलाड़ी को छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना जरूरी है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल-2022 में कबड्डी, खो-खो, गेड़ी, पिट्ठुल, व्हॉलीबाल, हॉकी और टेनिस बाल क्रिकेट को शामिल किया गया है. इन खेलों के मुकाबले पुरूष और महिला दोनों श्रेणियों में कराये जाएंगे. वहीं यह यहां ओलंपिक खेल चार स्तरों ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर होगा.