11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 20 सीटों पर 78 प्रतिशत मतदान, 2018 से इतना अधिक हुआ वोट

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए मंगलवार (सात नवंबर) को 20 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में कुल 78 फीसदी मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) छत्तीसगढ़ की ओर से यह जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में 78 प्रतिशत मतदान हुआ.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए मंगलवार (सात नवंबर) को 20 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में कुल 78 फीसदी मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) छत्तीसगढ़ की ओर से यह जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में 78 प्रतिशत मतदान हुआ. डोंगरगांव में सबसे ज्यादा 84.1 फीसदी, जबकि बीजापुर में 48.37 फीसदी मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग की ओर से अभी-अभी ये अंतिम आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके पहले आयोग ने दिन में प्रोविजनल डाटा जारी किया था, जिसमें बताया था कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में 76.47 फीसदी वोट हुआ है. रात को साढ़े नौ बजे जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसमें मतदान का प्रतिशत 78 फीसदी बताया गया है. यह वर्ष 2018 में इन सीटों पर हुई वोटिंग से 1.53 फीसदी से अधिक है.

विधानसभावार मतदान प्रतिशत

  • पंडरिया-75.27 प्रतिशत

  • कवर्धा-81.24 प्रतिशत

  • खैरागढ़-82.67 प्रतिशत

  • डोंगरगढ़-81.93 प्रतिशत

  • राजनांदगांव-79.12 प्रतिशत

  • डोगरगांव-84.1 प्रतिशत

  • खुज्जी-82.43 प्रतिशत

  • मोहला-मानपुर-79.38 प्रतिशत

  • अंतागढ़-79.79 प्रतिशत

  • भानुप्रतापपुर-81 प्रतिशत

  • कांकेर-81.14 प्रतिशत

  • केशकाल-81.89 प्रतिशत

  • कोंडागांव-82.37 प्रतिशत

  • नारायणपुर-75.06 प्रतिशत

  • बस्तर-84.67 प्रतिशत

  • जगदलपुर-78.47 प्रतिशत

  • चित्रकोट-81.76 प्रतिशत

  • दंतेवाड़ा-69.88 प्रतिशत

  • बीजापुर-48.37 प्रतिशत

  • कोंटा-63.14 प्रतिशत

Also Read: कांग्रेस के सत्ता में आने पर आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं, बोले पीएम मोदी

विस्फोट-मुठभेड़ के बीच हुआ शांतिपूर्ण मतदान

बता दें कि दो-तीन जगह विस्फोट और एक जगह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कोई बड़ी घटना नहीं हुई. चुनाव के एक दिन पहले नारायणपुर और कांकेर में आईईडी और प्रेशर बम विस्फोट में सुरक्षा बल के जवान और कुछ मतदानकर्मी घायल हो गए थे. मतदान के दिन नारायणपुर जिले में एक मतदान केंद्र के पास नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. 10 मिनट के बाद सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कई नक्सली या तो घायल हुए हैं या मारे गए हैं. जिस जगह मुठभेड़ हुई थी, वहां से पुलिस ने एक एके-47 राइफल भी बरामद किया था. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुठभेड़ में कितने नक्सली घायल हुए या मारे गए. राहत की बात यह रही कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सभी सुरक्षित रहे. मतदान थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई.

Also Read: छत्तीसगढ़ : मतदान के बीच कोंटा में नक्सली मुठभेड़, सोशल मीडिया में VIRAL खबर पर चुनाव आयोग ने दी ये सफाई

ड्यूटी के दौरान मृत व घायल कर्मचारियों को अनुग्रह राशि

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाबलों आदि के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु/घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति की गई है. विधानसभा निर्वाचन-2023 के प्रथम चरण के चुनाव के दौरान जिला कांकेर में केंद्रीय सुरक्षा बल के एक कर्मी की नक्सल हिंसा में मृत्यु होने के कारण 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि भुगतान की स्वीकृति की जा रही है. दंतेवाड़ा जिला में केंद्रीय सुरक्षा बल के एक कर्मी की निर्वाचन के दौरान मृत्यु होने के कारण 15 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जा रही है. कोंडागांव जिले में केशकाल में तीन निर्वाचनकर्मियों की दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण नियमानुसार 15 लाख रुपए प्रति कर्मी को भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा चुनावी ड्यूटी के दौरान नक्सली हिंसा में घायल विभिन्न कर्मियों को भी नियमानुसार अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें