18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में मुठभेड़ के बाद नक्सली कैंप ध्वस्त, सुकमा में दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में बीजापुर में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. सुरक्षा बलों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया और वहां से हथियार बरामद किये. वहीं, सुकमा जिले में इनामी नक्सली दंपती ने सरेंडर कर दिया है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. इसमें सुरक्षा बलों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया और वहां से विस्फोटक बरामद किए. दूसरी तरफ, सुकमा जिले में दो नक्सलियों ने बृहस्पतिवार को सरेंडर कर दिया. दोनों पति-पत्नी हैं और सरकार ने इनके खिलाफ इनाम घोषित कर रखा था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद एक नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया. वहां से विस्फोटक बरामद किए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारेगुड़ा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया है.

उन्होंने बताया कि भोपालपटनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत दम्मूर और बारेगुड़ा गांव के जंगल में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के लगभग 25 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर बुधवार को भोपालपटनम थाने से डीआरजी और महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले से सी-60 के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया.

Also Read: छत्तीसगढ़ में नक्सल क्षेत्र के बच्चे बन रहे हैं डॉक्टर और इंजीनियर, सीएम भूपेश बघेल हुए गदगद

बुधवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे सुरक्षा बल के जवान जब बारेगुड़ा गांव के जंगल में थे, तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगभग 30 मिनट बाद सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से फरार हो गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई, तब वहां से विस्फोटक, डेटोनेटर, जिलेटिन छड़, माओवादी साहित्य, पिट्ठू बैग, टेंट लगाने का सामान और दैनिक उपयोग के अन्य सामान बरामद किए. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

इनामी नक्सली दंपती ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ के एक और नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में इनामी नक्सली दंपती ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला नक्सली सोमे और उसके पति नंदा पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था.

उन्होंने बताया कि नक्सली सोमे जगरगुंडा में सक्रिय ‘लोकल ऑपरेशन स्क्वायड’ (एलओएस) की सदस्य रही तथा नंदा कोंटा में सक्रिय एलओएस का सदस्य था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पूना नर्कोम अभियान ‘नयी सुबह, नयी शुरुआत’ से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है.

Also Read: Chhattisgarh: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव, जहां नौकरी छोड़ YouTube से लाखों कमा रहे युवा

उन्होंने बताया कि इन दोनों के खिलाफ जिले में कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें