24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस कैंडिडेट की पहली लिस्ट पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष बोले- बघेल सरकार को जनता सबक सिखाने को तैयार

अरुण साव ने कहा कि यह चुनाव एक साधारण चुनाव नहीं, छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने वाले और छत्तीसगढ़ को बचाने वाले लोगों के बीच एक युद्ध है. उन्होंने कहा कि अपने प्रत्याशियों की घोषणा नवरात्र के पहले दिन करके अपने आप को सनातन प्रेमी बताने वालों के कृत्य जनता देख रही है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी दल कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जनता इंतजार कर रही थी कि इन्हीं लोगों को टिकट मिले, ताकि वह उन्हें सबक सिखाए. कांग्रेस ने रविवार (15 अक्टूबर) को 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के 12 सदस्यों और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत सहित 22 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है. वहीं, आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस की सूची को लेकर कहा है कि कांग्रेस ने फिर से उन्हीं लोगों को टिकट दिया है, जिन्होंने पूरे पांच साल घोटालेबाजों का समर्थन किया है. छत्तीसगढ़ के खजाने में हुई लूट में सहभागी बने हैं तथा युवाओं और गरीबों के हक के पैसे को खाया है. जनता तो इंतजार कर रही थी कि इन्हीं लोगों को टिकट मिले ताकि वह(जनता) उन्हें सबक सिखाए.

छत्तीसगढ़ चुनाव साधारण चुनाव नहीं : बीजेपी

अरुण साव ने कहा कि यह चुनाव एक साधारण चुनाव नहीं, छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने वाले और छत्तीसगढ़ को बचाने वाले लोगों के बीच एक युद्ध है. उन्होंने कहा कि अपने प्रत्याशियों की घोषणा नवरात्र के पहले दिन करके अपने आप को सनातन प्रेमी बताने वालों के कृत्य जनता देख रही है. भिलाई दुर्ग में पार्वती माता की मूर्ति के साथ अभद्रता की गई, कवर्धा से कल तीन शिवलिंग गायब हो गए और राज्य में नवरात्र के पर्व को मनाने को लेकर विभिन्न पाबंदियां लगा दी गई है.

हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही : अरुण साव

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में अब लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है और सनातन का अपमान किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘आज नवरात्र के पर्व पर जब माता रानी ने राक्षसी प्रवृत्तियों का नाश किया था, तब संकल्प लेते हैं कि सनातन विरोधी लोगों का छत्तीसगढ़ से सफाया जल्द होगा. भूपेश, अकबर (मंत्री) और ढेबर (रायपुर के महापौर) की सरकार जायेगी.’

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : कांग्रेस की पहली लिस्ट में 8 विधायकों का पत्ता साफ, भतीजे को चुनौती देंगे कका भूपेश

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होंगे मतदान

बता दें कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी की पहली सूची को ‘जीतने वाली सूची’ करार दिया और कहा कि यह बहुत संतुलित है तथा इसमें पुराने और नए, दोनों चेहरों का ध्यान रखा गया है. बैज ने कहा, ‘नवरात्र के शुभ दिन पर पहली सूची जारी की गई है. हमें माता रानी का आशीर्वाद मिलेगा. यह एक विजय दिलाने वाली सूची है और बहुत संतुलित है. मैं शुरू से कह रहा हूं कि कांग्रेस की सूची आने के बाद बीजेपी को परेशानी होगी.’

20 में से 19 उम्मीदवारों की हुई घोषणा

उन्होंने कहा कि पहले चरण में मतदान वाली 20 सीट में से 19 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है और एक सीट-जगदलपुर के लिए उम्मीदवार की घोषणा आज शाम तक की जाएगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि 30 सीट में से कुछ जगहों पर पुराने चेहरे तो कुछ पर नए चेहरे उतारे गए हैं. यह पुराने और नये का मिश्रण है. हमने 75 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है और उसे हासिल करेंगे.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की ‘पहली लिस्ट’ पर सुशील आनंद शुक्ला ने क्या कहा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें