28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़: बच्चा गोद लेने वाले सेंटर में दो बच्चों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद महिला गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के साथ पिटाई की खबर के बाद जिला प्रशासन ने एनजीओ को भी निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला की पहचान प्रतिज्ञा विकास संस्था द्वारा संचालित 'विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण' की अधीक्षक सीमा द्विवेदी के रूप में हुई है.

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के एक सेंटर में दो बच्चों की बेरहमी से पिटाई की खबर सामने आ रही है. इस मामले में एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्चों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.

जिला प्रशासन ने एनजीओ पर की कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के साथ पिटाई की खबर के बाद जिला प्रशासन ने एनजीओ को भी निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला की पहचान प्रतिज्ञा विकास संस्था द्वारा संचालित ‘विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण’ की अधीक्षक सीमा द्विवेदी के रूप में हुई है.

महिला कर्मचारी पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई

कलेक्टर को सौंपे गए रिपोर्ट में महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा है कि विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर में शिकायत (बच्चों पर हमले की) को सही पाया गया है और द्विवेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसके खिलाफ किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) ​अधिनियम 2015 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.

Also Read: Monsoon Tracker: छत्तीसगढ़ में कब से होगी मानसून की बारिश? जानें मौसम विभाग ने क्या दिया अपडेट

महिला कर्मचारी ने अपनी गलती मानी

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को निरीक्षण के दौरान द्विवेदी ने स्वीकार किया कि वीडियो उसी केंद्र का है और यह करीब एक साल पहले का है. अधिकारियों ने बताया कि द्विवेदी ने अपने बयान में कहा कि उसने केंद्र की दो बालिकाओं की पिटाई की क्योंकि तब उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसने यह भी कहा कि एक बालिका को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद वह आंगनबाड़ी केंद्र से लौटते समय अज्ञात व्यक्तियों से चॉकलेट लेती थी. द्विवेद ने कहा कि उसने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी थी और उसके बाद से उन्होंने कभी ऐसी घटना नहीं दोहराई.

बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में वायरल हुए कथित सीसीटीवी फुटेज में महिला एक बालिका की जमकर पिटाई कर रही है तथा उसके बालों को पकड़कर उसे फर्श पर धकेल रही है. इसके बाद उसने बालिका को उठा लिया और उसे बिस्तर पर पटक दिया और उसकी पिटाई की. इसके बाद वह दूसरी बालिका को उसी बिस्तर पर लेटने के कहती है और उसे पीटती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें