17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- बांध परियोजना के मुआवजे व गांवों के विकास में हुआ भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा. हम गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे. मौर्य छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बन रहे अमवार बांध का जिक्र कर रहे थे. बलरामपुर के कुछ गांव उसके डूब क्षेत्र में आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सोनभद्र जिले में एक बांध परियोजना से प्रभावित गांवों में मुआवजे और विकास कार्यों के लिए दी गई राशि में भ्रष्टाचार किया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मौर्य ने कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे और यदि भ्रष्टाचार पाया गया, तो वह लखनऊ में इस संबंध में मामला दर्ज कराएंगे. वह बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर शहर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बांध के कारण (प्रभावित क्षेत्रों के वास्ते) छत्तीसगढ़ सरकार को 70 करोड़ रुपए दिए थे. इस राशि में से नौ करोड़ रुपए मुआवजे के लिए थे और शेष 61 करोड़ रुपए स्कूल, अस्पताल, सड़क, जल निकासी और बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए थे.

सोनभद्र में बन रहा है अमवार बांध, डूब क्षेत्र में बलरामपुर के कुछ गांव

उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि उसने (छत्तीसगढ़ सरकार ने) कुल धन का आधा हिस्सा निकाल लिया. मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूं कि मैं मामले की जांच कराऊंगा और यदि यह बात सामने आई कि हमने उत्तर प्रदेश से जो पैसा भेजा था, उसका ठीक तरीके से उपयोग नहीं किया गया, तो मैं लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराऊंगा. भ्रष्टाचार में शामिल पाए जाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा. हम गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे. मौर्य छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बन रहे अमवार बांध का जिक्र कर रहे थे. बलरामपुर के कुछ गांव उसके डूब क्षेत्र में आ रहे हैं.

यूपी में गुंडाराज खत्म हो सकता है, तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं

यूपी के उपमुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना (गोबर खरीद योजना) को लेकर बघेल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि उत्तर प्रदेश में गोबर खरीद योजना (छत्तीसगढ़ की) के विज्ञापन हैं. लेकिन, जब मैं छत्तीसगढ़ में पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं से इसके बारे में पूछता हूं, तो वे मुझे बताते हैं कि गोठान समितियों में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं, जो जनता के पैसे से अपनी जेब भर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो सकता है, तो छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों नहीं हो सकता?

15 सितंबर को शुरू हुई दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा

केशव प्रसाद मौर्य ने बलरामपुर और सामरी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा में भाग लिया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा के इस दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाई थी. यात्रा 15 सितंबर को जशपुर जिले से शुरू हुई थी. पहले चरण की यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू हुई थी. दोनों यात्राएं 87 विधानसभा क्षेत्रों (कुल 90 में से) में 2,989 किमी की दूरी तय करने के बाद एक ही दिन बिलासपुर में समाप्त होंगी.

28 परिवर्तन यात्रा का समापन समारोह, शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

बीजेपी नेताओं ने बताया कि 28 सितंबर को परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि बीजापुर, सुकमा और अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्रों (सभी माओवाद प्रभावित) को यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन जब यात्रा आसपास के निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरेगी, तो इन निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित लोग यात्रा में शामिल होंगे.

बीजेपी ने जारी कर दी है 21 उम्मीदवारों की लिस्ट

बीजेपी नेताओं ने बताया कि केंद्र और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पार्टी नेता यात्राओं में भाग लेंगे. 15 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस ने पराजित कर दिया था. कांग्रेस ने 68 सीट तथा बीजेपी ने 15 सीट जीती थी. बीजेपी ने पिछले महीने 21 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. चुनाव आयोग ने अभी तक इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है.

Also Read: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर पीएम मोदी का हमला- गोबर में भी जो भ्रष्टाचार करे, उसकी मानसिकता क्या होगी?
Also Read: भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- मोदी का ‘गुजरात मॉडल’ छलावा, देश में ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ की चर्चा
Also Read: PHOTO: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया
Also Read: छत्तीसगढ़ : बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ में 84 सार्वजनिक सभाएं, 85 स्वागत सभाएं और 7 रोड शो होंगे
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कुमारी सैलजा को कांग्रेस कोर कमेटी और चरणदास महंत को चुनाव अभियान समिति की कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें