30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में सिख पंचायत ने बुलाया दुर्ग और भिलाई बंद, नहीं खुली दुकानें

दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में आईटीआई मैदान में 15-16 सितंबर की दरम्यानी रात में कुछ लोगों ने मलकीत सिंह उर्फ वीरू की कथित तौर पर पिटाई की थी. वीरू को रायपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने दुर्ग और भिलाई शहरों में बंद का आह्वान किया. सोमवार को इन दोनों शहरों में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं. युवक का शव अभी भी रायपुर के एक अस्पताल में रखा हुआ है. उसके परिवार के सदस्यों और सिख समाज ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने और 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग करते हुए इन्हें माने तक अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया है.

दुर्ग में हुई मलकीत सिंह उर्फ वीरू की कथित हत्या

दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में आईटीआई मैदान में 15-16 सितंबर की दरम्यानी रात में कुछ लोगों ने मलकीत सिंह उर्फ वीरू की कथित तौर पर पिटाई की थी. वीरू को रायपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया तथा एक नाबालिग लड़के को भी हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों के बारे में सही जानकारी नहीं मिली है.

थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना

वीरू के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि वीरू पर तब हमला किया गया, जब उसने एक दोस्त के साथ अपने मोबाइल फोन पर गदर-2 फिल्म देखते समय भारत समर्थक नारे लगाये. राज्य के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, सिख समुदाय के लोगों और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने पीड़ित परिवार को पर्याप्त आर्थिक मुआवजा देने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

बंद से इनको रखा गया था मुक्त

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंग सभा (दुर्ग) के अध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना ने कहा है कि समाज के सभी वर्गों ने इस घटना को लेकर कड़ा विरोध जताया है और बंद का समर्थन किया है. विपक्षी दल बीजेपी और ‘चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बंद का समर्थन किया था. सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बंद का आह्वान किया गया था. बंद के दौरान दोनों शहरों में लगभग सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे. दवा दुकानों, स्कूलों और कॉलेजों सहित आवश्यक सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया.

5 लाख रुपए और संविदा पर नौकरी परिवार को मंजूर नहीं

मंगलवार से शुरू हो रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव को देखते हुए सड़क किनारे भगवान गणेश की मूर्तियां बेचने वाली दुकानों को बंद नहीं कराया गया. खुराना ने कहा कि विरोध जारी रहेगा और मांगें पूरी नहीं होने तक मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. दुर्ग के जिलाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की तत्काल सहायता और एक सदस्य को संविदा नौकरी की पेशकश की है, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसे स्वीकार नहीं किया है.

बीजेपी का आरोप- एक विशेष समुदाय के लोगों ने की मलकीत की हत्या

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है एवं यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस घटना में और और कितने लोग शामिल थे. बीजेपी ने घटना की निंदा की है और कहा है कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने मलकीत सिंह की हत्या की है. उसने आरोप लगाया कि राज्य में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.

कांग्रेस पर भारत विरोधी शक्तियों को संरक्षण देने का आरोप

विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने कहा है कि जब सिंह ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों का विरोध किया, तब उसकी हत्या कर दी गई. उसकी हत्या एक खास समुदाय के लोगों ने की है. ऐसी घटनाएं बढ़ रहीं हैं. इस घटना ने राज्य को हिलाकर रख दिया है. ऐसी घटनाएं हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण हैं तथा ऐसी मानसिकता को कुचलने की जरूरत है. चंदेल ने कांग्रेस पर ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

जान-बूझकर सांप्रदायिक रंग दे रही बीजेपी : भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जान-बूझकर घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. बघेल ने कहा कि बीजेपी जान-बूझकर घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीजेपी इस घटना पर राजनीति कर रही है, क्योंकि उसके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.

Also Read: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला : महिलाओं से छेड़छाड़-दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें