20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के तीन जवान घायल, एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में तीन जवान घायल हो गये हैं. विस्फोट में घायल हुए तीन जवानों में से एक की हालत ज्यादा खराब है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है.

Naxali Blast: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया है. इस बार मामला नक्सल प्रभावित बीजापुर का है. सोमवार को नक्सलियों की आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि जवान पुसनार शिविर से गश्त के लिए सीआरपीएफ के दल को हिरोली गांव की ओर रवाना गये थे. वहीं ब्लास्ट में घायल तीन जवानों में से एक की हालत गंभीर है. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गंगालूर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टेकामेटा पहाड़ी के पास बारूदी सुरंग की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 85वीं बटालियन के जवान कीर्तनिया, रिपन कुमार साहू और 222 वीं बटालियन का जवान विशाल कुमार घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने ये भी बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे दल टेकामेटा की पहाड़ी के करीब पहुंचा तब जवानों ने प्रेशर बम पर पैर रख दिया. इससे विस्फोट हो गया और तीन जवान घायल हो गए.

एयर लिफ्ट की तैयारीः विस्फोट में घायल हुए तीन जवानों में से एक की हालत ज्यादा खराब है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है. वहीं, अर्धसैनिक बल के अधिकारी ने बताया घायलों में से एक जवान के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी ज्यादा चोटें आई हैं. जबकि दो अन्य जवानों को मामूली चोटें आई हैं. बता दें, प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

बड़े हमले को दिया था नक्सलियों ने अंजामः गौरतलब है कि बीते महीने छत्तीसगढ़ में हुए भीषण नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे. दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट कर नक्सलियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के जवान हार्डकोर नक्सली कमांडर और 8 लाख के इनामी जगदीश की सूचना पर निकले थे, लेकिन लौटने के क्रम में नक्सलियों ने जवानों के वाहन को धमाके से उड़ा दिया. जिसमें 10 जवान शहीद हो गये.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें