छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ चुका है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. लेकिन, इसके बीच एक ऐसा दृश्य नजर आया है, जो आजकल चुनावों के दौरान देखने को कम ही मिलते हैं. बड़े-बुजुर्गों ने ऐसी कई कहानियां सुनी होगी, लेकिन आज की पीढ़ी ने देखी नहीं होगी कि दो प्रतिद्वंद्वी दल के नेता इतने सौहार्दपूर्ण माहौल में मिलते हों. वह भी जब एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे हों. जी हां, छ्त्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बयानों के तीर खूब चल रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं. मोहाला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में प्रचार के दौरान हेलीपैड के पास देश के दो मुख्यमंत्रियों की मुलाकात हुई. दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. थोड़ी देर बात की और उसके बाद भूपेश बघेल अपने प्रचार अभियान पर निकल गए.
मोहाला-मानपुर-अंबागढ़ में हुई मुलाकात
यह नजारा मोहाला-मानपुर-अंबागढ़ में बृहस्पतिवार (दो नवंबर) को दिखा. हिमंता विश्व सरमा बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. हालांकि, इस बात का ब्योरा नहीं मिल पाया है कि दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच क्या बात हुई. लेकिन, मुलाकात काफी खुशनुमा माहौल में हुई. ऐसा लग रहा है कि असम के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सीएम से अपने साथ खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में कुछ कहा और इसके बाद भूपेश बघेल के चेहरे पर मुस्कान तैर गई. उन्होंने उस व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखा और फिर सभी मुस्कुराने लगे. फिर भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर की ओर रवाना हो गए.