छत्तीसगढ़ में जैजैपुर एकमात्र सीट है, जहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवारों ने लगातार तीन चुनावों में जीत दर्ज की है. वर्ष 2008 में जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से महंत रामसुंदर दास ने ‘हाथी’ चुनाव चिह्न पर विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इसके बाद पार्टी ने इस सीट पर केशव प्रसाद चंद्रा को अपना उम्मीदवार बनाया. वर्ष 2013 के चुनाव में केशव प्रसाद चंद्रा ने बसपा की झोली में इस सीट को डाला. अगली बार यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक बार फिर केशव प्रसाद पर भरोसा किया और उन्होंने जीत दर्ज की. यानी लगातार तीन बार बसपा के उम्मीदवारों ने जैजैपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. पार्टी ने एक बार फिर उन्हें जैजैपुर से ही उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यहां से कृष्णकांत चंद्र को, तो कांग्रेस पार्टी ने बालेश्वर साहू को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने दुर्गालाल केवट को अपना उम्मीदवार बनाया है. जैजैपुर विधानसभा सीट पर इस बार कुल 2,48,375 वोटर हैं. इनमें 1,26,435 पुरुष, 1,21,938 महिला और दो थर्ड जेंडर वोटर हैं. 2.48 लाख वोटरों में 11,717 वोटर ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18-19 साल है. ये पहली बार वोट करेंगे. 80 साल से अधिक उम्र के 2,919 वोटर हैं, जबकि दिव्यांग वोटर्स की संख्या 1,934 है. इस विधानसभा सीट पर इस बार 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ प्रदेश बसपा के उपाध्यक्ष रहे हैं केशव प्रसाद
जांजगीर-चांपा जिले के बसपा के जिलाध्यक्ष रहे. वह छत्तीसगढ़ बसपा के प्रदेश महासचिव, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं. पहली बार वर्ष 2013 में विधानसभा के लिए चुने गये थे. वर्ष 2018 में दूसरी बार चुने गये. वर्ष 2018 में 2,28,857 मतदाता वोटिंग के लिए पंजीकृत थे, इसमें से 1,56,125 वोटर्स ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस तरह इस विधानसभा सीट पर 68.22 फीसदी वोटिंग हुई. केशव प्रसाद चंद्रा को सबसे ज्यादा 41.49 फीसदी वोट मिले. बीजेपी के कैलाश साहू को 27.60 फीसदी, कांग्रेस के अनिल कुमार चंद्रा को 24.72 फीसदी वोट मिले. 0.98 फीसदी वोटर्स ने नोटा दबाया.
Also Read: छत्तीसगढ़ : 4 बार विधायक और 3 बार सांसद रहे डॉ चरणदास महंत, सक्ती विधानसभा सीट से लड़ रहे चुनाव
केशव प्रसाद ने की है कई देशों की यात्रा
अगर वोटों की बात करें, तो केशव प्रसाद चंद्रा को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 64,774 वोट मिले. कैलाश साहू को 43,087, अनिल कुमार चंद्रा को 38,594 वोट मिले, 1,527 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. खेल में रुचि रखने वाले केशव प्रसाद ने इतिहास में एमए की डिग्री ली है. साथ ही एलएलबी की भी पढ़ाई की है. कृषि एवं हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. उन्होंने थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, कजाकिस्तान और सिंगापुर जैसे देशों की यात्रा की है. 29 अप्रैल 1971 को जांजगीर-चांपा के भोथाडीह में जन्मे केशव प्रसाद के पिता का नाम नारायण सिंह चंद्रा है. केशव प्रसाद का विवाह 31 मई 1996 को गीता चंद्रा के साथ हुआ. केशव प्रसाद की दो संतान हैं. इनमें एक पुत्र और एक पुत्री हैं. वह वर्ष 2014-2021 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा की याचिका समिति के सदस्य रहे. वर्ष 2019-2020 तक सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य रहे.
Also Read: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिए इतने मुद्दे, ‘मोदी की गारंटी’ में की ये 20 बड़ी घोषणाएं
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को वोट
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी. इस दिन छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा, जब शेष 70 विधानसभा सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी 90 सीटों पर मतगणना एक साथ तीन दिसंबर को होगी.