रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी अब इस दुनिया में नहीं रहे.अजीत जोगी ने रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित अस्पताल में आखिरी सांस ली.जोगी लंबे समय से तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे.वे 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे.बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर पिता अजीत के निधन की जानकारी दी.
२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया। pic.twitter.com/RPPqYuZ0YS
— Amit Jogi (@amitjogi) May 29, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा श्री अजीत जोगी जी को जनसेवा का शौक था. इस जुनून ने उन्हें नौकरशाह और एक राजनीतिक नेता के रूप में कड़ी मेहनत की. वह गरीबों, विशेषकर आदिवासी समुदायों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहे. उनके निधन से दुखी. उनके परिवार के प्रति संवेदना
Shri Ajit Jogi Ji was passionate about public service. This passion made him work hard as a bureaucrat and as a political leader. He strived to bring a positive change in the lives of the poor, especially tribal communities. Saddened by his demise. Condolences to his family. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2020
अजीत जोगी के निधन पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट करके दुख जताया और लिखा ‘ वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बारे में जान कर गहरा दुख हुआ.मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है.
Deeply saddened to learn about the passing away of veteran leader & former Chhattisgarh CM #AjitJogi. My thoughts & prayers are with the bereaved family.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) May 29, 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर लिखा ‘ अजीत जोगी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.हमने संसद में काम किया है. हम उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे.
Very sad to know about unfortunate passing away of #AjitJogi .Deep condolences to his family.We worked together in parliament.Will remember him for his contribution to #Chatisgarh and his role in public life Om Shanti
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) May 29, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा ‘ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. दुःख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थनाएँ उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं.भगवान उन्हें नुकसान सहने की शक्ति दे.उनकी आत्मा को शांति मिले
My heartfelt condolences at the passing away of former CM of #Chhattisgarh Ajit Jogi ji. My thoughts and prayers are with his family members in this hour of grief…may God give them strength to bear the loss. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 29, 2020
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी अजीत जोगी के निधन पर दुख जताया उन्होंने कहा ‘आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुँचा है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, आज श्री अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व शोक-संतप्त प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें
आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुँचा है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, आज श्री अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व शोक-संतप्त प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 29, 2020
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के निधन पर गहरा दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि स्व जोगी एक संघर्षशील नेता थे.भगवान उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को इसे सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Arjun Munda (@MundaArjun) May 29, 2020
भगवान उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को इसे सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति ! pic.twitter.com/A0Yr4FG4cx