11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ कल से, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी, 14 को आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिन के अंतराल पर छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. 12 सितंबर को अमित शाह ‘परिवर्तन यात्रा’ को दंतेवाड़ा से हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, पीएम मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रहेंगे. इससे पहले बीजेपी ने ‘परिवर्तन यात्रा’ रथ की पूजा की.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही राजनीतिक गतिविधयां तेज हो गईं हैं. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘परिवर्तन यात्रा’ रथ की पूजा की, तो कांग्रेस पार्टी ने 74 सदस्यीय जंबोजेट चुनाव अभियान समिति समेत चार समितियों का गठन कर दिया. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों के छत्तीसगढ़ दौरे की सूचना आ गई है. बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने यह जानकारी दी है. श्री माथुर ने कहा है कि प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों को ध्यान में रखकर बीजेपी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. अमित शाह इसको हरी झंडी दिखाएंगे.

12 सितंबर को दंतेवाड़ा से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत

ओम माथुर ने कहा कि 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी, जबकि 15 सितंबर को जशपुर से इसका आगाज होगा. इस यात्रा के जरिये बीजेपी छत्तीसगढ़ की मौजूदा भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 सितंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे. पीएम मोदी रायगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के विजन के साथ जाएंगे जनता के बीच : माथुर

बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी पार्टियों को अधिकार है कि वह अपने तरीके से काम करे. बीजेपी भी अपनी सोच के साथ लोगों के बीच जाएगी. हम लोगों को अपनी पार्टी की दूरदर्शी सोच, विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के बारे में बताएंगे. उनसे अपील करेंगे कि वे फिर से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाएं, ताकि डॉ रमन सिंह की सरकार ने जो विकास कार्य किए थे, उसे आगे बढ़ाया जाए.

परिवर्तन यात्रा रथ की ओम माथुर ने की पूजा

इससे पहले, सोमवार को ओम माथुर ने बीजेपी के परिवर्तन यात्रा रथ की पूजा की. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम के नारे लगाए. साथ ही यह संकल्प भी लिया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार गीत बजाना भी शुरू कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को कोयला चोर सरकार बताया गया है. साथ ही कहा गया है कि इस बार सरकार बदल देंगे. अब और नहीं सहेंगे.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दंतेवाड़ा से रवाना होगा बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ, नेताओं ने की पूजा
Also Read: छत्तीसगढ़ इलेक्शन से पहले अमित शाह ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र
Also Read: झारखंड समेत 5 राज्यों के 57 बीजेपी विधायक छत्तीसगढ़ में, एक विधानसभा क्षेत्र में बिताएंगे एक सप्ताह
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें
Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जेसीसी (जे) से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल

इसी साल के अंत में है छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों पर इसी साल के अंत तक चुनाव कराए जाएंगे. करीब 23 साल पहले बने छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही. बाकी के करीब आठ साल कांग्रेस ने यहां शासन किया है. 15 साल तक बीजेपी के डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री रहे, जबकि कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री यहां रहे. 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ प्रदेश बनने के बाद अजित जोगी यहां के पहले सीएम बने. अभी पांच साल से भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें