24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- अदाणी के खिलाफ जांच क्यों नहीं करा रहे

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि पीएम मोदी अदाणी के खिलाफ जांच नहीं कराएंगे, क्योंकि अगर जांच हो गई, तो कोई और फंसेगा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार (2 सितंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी नेता अमित शाह ने जनसभाओं को संबोधित किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को बताना चाहिए कि वह अडानी के खिलाफ जांच क्यों नहीं करा रहे हैं.

नफरत एवं हिंसा से देश नहीं कर सकता प्रगति

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नफरत एवं हिंसा से देश प्रगति नहीं कर सकता है. न ही वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकता है. राहुल गांधी ने नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘कुछ दिनों पहले आर्थिक मामलों के दुनिया के सबसे बड़े अखबार ने लिखा था कि नरेंद्र मोदी के करीबी अदाणी ने हिंदुस्तान से हजारों करोड़ रुपए बाहर भेजे और उस पैसे से स्टॉक मार्केट में अपने शेयर के दाम बढ़ाए.’

छत्तीसगढ़ में हमने किसानों को धान के लिए सही दाम दिया. हम झूठे वादे नहीं करते. हम 15 लाख रुपए देने का वादा नहीं कर सकते.

राहुल गांधी, कांग्रेस

जांच हुई तो नुकसान अदाणी को नहीं, किसी और को होगा

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए तथा देश को और छत्तीसगढ़ युवाओं को बताना चाहिए कि वह अदाणी की जांच क्यों नहीं करा रहे हैं. ऐसी क्या बात है कि नरेंद्र मोदी जांच नहीं करा रहे हैं. हिंदुस्तान से जो हजारों करोड़ रुपए बाहर गए वह किसका पैसा था. वह अदाणी का पैसा नहीं था, किसी और का पैसा था.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं आपको साफ कर देता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री अदाणी की कोई जांच नहीं करा सकते, क्योंकि जांच का नतीजा निकल गया, तो उसका नुकसान अदाणी को नहीं किसी और को होगा.’

Also Read: छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे राजनीति से प्रेरित, बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बीजेपी और मोदी दो-तीन अरबपतियों के लिए करते हैं काम

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘बीजेपी और नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं. नाम आप जानते ही हैं.’ राहुल गांधी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कुछ महीने पहले कर्नाटक में चुनाव हुआ. एक तरफ बीजेपी और उनकी विचारधारा तथा दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा थी. उनका काम लोगों को बांटने का, नफरत फैलाने का, हिंसा फैलाने का है. हमारा काम लोगों को जोड़ने का है तथा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है.’

राहुल गांधी का दावा – हम झूठे वादे नहीं करते

उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में हमने किसानों को धान के लिए सही दाम दिया. हम झूठे वादे नहीं करते. हम 15 लाख रुपए देने का वादा नहीं कर सकते.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘देश नफरत से आगे नहीं जा सकता है. हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता है. इससे अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ सकती है. मोहब्बत से, इज्जत से काम किया जाता है और देश को जोड़ा जाता है तथा सबको एक साथ लाया जाता है, तो देश तेजी से प्रगति करता है.’

Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ऐसी है तैयारी, सूबे में हैं 1.97 करोड़ वोटर

इसी साल होना है छत्तीसगढ़ इलेक्शन

उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासियों को वनवासी कहती है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि वे जंगल से बाहर आएं और विभिन्न क्षेत्रों में अपने सपनों को पूरा करें. बता दें कि इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. वर्तमान में यहां कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस सत्ता बचाने के लिए लड़ रही है, तो बीजेपी फिर से सत्ता में लौटने के लिए पूरा जोर लगा रही है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें