24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव से पहले टीएस सिंहदेव ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात, जानें वजह

टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया कि अम्बिकापुर को रायपुर, बनारस, रांची और दिल्ली से सीधी विमान सेवाएं देने का आग्रह किया. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने जानें ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्यों की मुलाकात

Madhya Pradesh Election 2023 : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कई राजनीतिक खबरें आ रहीं है. इस बीच एक खबर एक खास मुलाकात को लेकर हो रही है. जी हां…छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. इस बात की जानकारी टीएस सिंहदेव ने खुद सोशल मीडिया पर दी है.

टीएस सिंहदेव ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पिछले दिनों, दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर अंबिकापुर और बिलासपुर के एअरपोर्ट के सम्बन्ध में विषेश चर्चा की. सरगुजा के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के लिए इससे पूर्व डीजीसीए (DGCA) द्वारा 67 बिंदुओं के मापदंड पूरा करने का निर्देश दिया गया था और इस पर कार्रवाई लगभग पूर्ण है जिसके पश्चात निरीक्षण होना है. माननीय केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय में यह रिपोर्ट प्रस्तुत होने एवं उसके निराकरण पश्चात हवाई अड्डे के लाइसेंस के निरीक्षण और कमर्शियल फ्लाइट सेवा की कार्यवाही पूरी कर दी जाएगी.

दिल्ली से सीधी विमान सेवाएं देने का भी आग्रह

अपने ट्विटर वॉल पर टीएस सिंहदेव ने आगे लिखा कि इसके साथ ही अम्बिकापुर को रायपुर, बनारस, रांची और दिल्ली से सीधी विमान सेवाएं देने का भी आग्रह किया. बिलासपुर एअरपोर्ट के सम्बन्ध में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सेना को दी गयी जमीन को वापस लेकर बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार में इस्तेमाल करने की चर्चा की गयी थी. माननीय मंत्री जी से बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार परियोजना में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया. मुझे भरोसा है कि राज्य और केंद्र के समन्वय से प्रदेश के इन दोनो एअरपोर्ट के कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे.

Also Read: ‘ऑपरेशन लोटस’ पर टीएस सिंहदेव ने कहा, कई पार्टियों ने साधा संपर्क, कांग्रेस छोड़ने का इरादा नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें