22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: क्या आईपीएल खेलेंगे राशिद खान और नबी? हैदराबाद का बयान आया सामने

अफगानिस्तान में तालिबानी संकट के बाद अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी (Rashid Khan and Mohammad Nabi) के आईपीएल में खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे (Taliban occupation in Afghanistan) के बाद वहां लगातार स्थिति खराब होती जा रही है. लोगों देश छोड़कर भाग रहे हैं. इधर अफगानिस्तान में तालिबानी संकट के बाद अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी (Rashid Khan and Mohammad Nabi) के आईपीएल में खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

इधर राशिद और नबी के खेलने के लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद का बयान सामने आया है. हैदराबाद के सीईओ ने बयान जारी कर कह दिया है कि दोनों खिलाड़ी संकट के बावजूद आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों में यूएई में हिस्सा लेंगे.

हैदराबाद के के शनमुगम ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, हमने मौजूदा हालात में कोई बात नहीं की, हालांकि राशिद और नबी आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों के लिए उपलब्ध हैं.

Also Read: Olympics पदकवीरों के साथ PM मोदी ने किया ब्रेकफास्ट, नीरज चोपड़ा के साथ चूरमा, सिंधु के साथ खायी आइसक्रीम

सीईओ ने बताया कि हैदराबाद की टीम 31 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी. मालूम हो राशिद खान ने कुछ दिनों पहले ही दुनियाभर के नेताओं को संबोधित करते हुए मदद की गुहार लगायी थी. उन्होंने ट्वीट किया और कहा था कि उन्हें अकेजे मरने के लिए न छोड़ दिया जाए. हम शांति चाहते हैं. मालूम हो राशिद खान और मोहम्मद नबी इस समय द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं.

Also Read: Taliban News: काबुल एयरपोर्ट के बाहर फायरिंग में पांच मरे, उड़ते विमान से गिरे लोग, खौफनाक मंजर के VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें