अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे (Taliban occupation in Afghanistan) के बाद वहां लगातार स्थिति खराब होती जा रही है. लोगों देश छोड़कर भाग रहे हैं. इधर अफगानिस्तान में तालिबानी संकट के बाद अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी (Rashid Khan and Mohammad Nabi) के आईपीएल में खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.
इधर राशिद और नबी के खेलने के लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद का बयान सामने आया है. हैदराबाद के सीईओ ने बयान जारी कर कह दिया है कि दोनों खिलाड़ी संकट के बावजूद आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों में यूएई में हिस्सा लेंगे.
Rashid Khan and Nabi available for UAE leg of IPL: SRH
Read @ANI Story | https://t.co/uRJw7rF9xo#IPL2021 pic.twitter.com/ot4Fr7BBFD
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2021
हैदराबाद के के शनमुगम ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, हमने मौजूदा हालात में कोई बात नहीं की, हालांकि राशिद और नबी आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों के लिए उपलब्ध हैं.
सीईओ ने बताया कि हैदराबाद की टीम 31 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी. मालूम हो राशिद खान ने कुछ दिनों पहले ही दुनियाभर के नेताओं को संबोधित करते हुए मदद की गुहार लगायी थी. उन्होंने ट्वीट किया और कहा था कि उन्हें अकेजे मरने के लिए न छोड़ दिया जाए. हम शांति चाहते हैं. मालूम हो राशिद खान और मोहम्मद नबी इस समय द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं.