23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert 2023: इन संस्थानों में है दाखिले का मौका, ऐसे करें अप्लाई

Admission Alert 2023: विंटर फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स 2023 (ऑनलाइन). इस शॉर्ट टर्म कोर्स का संचालन 4 से 22 दिसंबर, 2023 तक एफटीआईआई पुणे के सेंटर फॉर ओपेन लर्निंग के तहत नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) के साथ मिलकर किया जायेगा.

एफटीआईआई के विंटर फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.

कोर्स : विंटर फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स 2023 (ऑनलाइन). इस शॉर्ट टर्म कोर्स का संचालन 4 से 22 दिसंबर, 2023 तक एफटीआईआई पुणे के सेंटर फॉर ओपेन लर्निंग के तहत नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) के साथ मिलकर किया जायेगा. कोर्स में सीटों की संख्या 70 है और माध्यम अंग्रेजी है. कक्षाएं गूगल क्लासरूम या गूगल प्लेटफॉर्म पर संचालित की जायेंगी.

योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है.

प्रवेश : फर्स्ट कम फर्स्ट बेसिस पर.

कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 29 नवंबर, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/winter-film-appreciation-course-2023-online

Also Read: NEET UG Eligibility Criteria: प्लस 2 में बिना बायलॉजी पढ़ें बन सकते हैं डॉक्टर, जानें क्या है प्रक्रिया

ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी), इलाहाबाद, प्रयागराज.

कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम-अप्लाइड साइंस, कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट स्टडीज में (सत्र-जनवरी, 2024).

योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

प्रवेश : लिखित परीक्षा (ट्रिपलआईटीए-पीईटी) एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 10 दिसंबर, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiita.ac.in/uploads/FINAL_Master%20Advertisement%20PhD%20Admission595.pdf

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से करें एमए

संस्थान : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस), मुंबई, तुलजापुर, गुवाहाटी, हैदराबाद.

कोर्स : मास्टर ऑफ आर्ट्स इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एंड लेबर रिलेशंस एवं मास्टर ऑफ आर्ट्स इन ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट, चेंज एंड लीडरशिप (अकादमिक सत्र 2024-25).

योग्यता : ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कोर्स के अनुसार योग्यता के बारे में जानने के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट देखें.

प्रवेश : सीयूईटी (पीजी)- 2024 के स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलेगा. कैट स्कोर पर भी विचार किया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://admissions.tiss.edu/admissions/ma/notifications/

इंटरनेशनल बिजनेस में करें एग्जीक्यूटिव पीजी डिप्लोमा

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), दिल्ली.

कोर्स : इंटरनेशनल बिजनेस में एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम (सत्र 2024-25). यह एक वीकेंड ऑन कैंपस प्रोग्राम है, जिसकी अवधि 18 माह है.

योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन के साथ कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव एवं इंजीनियरिंग डिग्री (बीई, बीटेक) या समकक्ष योग्यता के साथ कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव अथवा किसी भी डिसिप्लीन में पीजी डिग्री के साथ तीन वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.

प्रवेश : पर्सनल इंटरव्यू, शैक्षणिक योग्यता के अंकों, कार्यानुभव, जेंडर डाइवर्सिटी के लिए तय वेटेज के आधार पर प्रवेश मिलेगा.

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये तरीके से निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें.

अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/pilotweb/epgd/brochure.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें