Loading election data...

अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुए अक्षय कुमार, बोले- ऐतिहासिक पल का साक्षी बनकर धन्य हूं…

अक्षय कुमार ने 14 फरवरी को अबू धाबी में भव्य मंदिर के उद्घाटन में भाग लिया. विशाल हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. अभिनेता ने कहा, ‘‘ अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनकर धन्य हूं..’’

By Ashish Lata | February 15, 2024 2:53 PM

अक्षय कुमार संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर के उद्घाटन के दौरान फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, अभिनेता विवेक ओबेरॉय और संगीतकार शंकर महादेवन के साथ शामिल हुए. बसंत पंचमी पर अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद, अक्षय ने इंस्टाग्राम पर मंदिर की एक तस्वीर साझा की और इसके भव्य उद्घाटन पर खुशी व्यक्त की.

अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर धन्य महसूस कर रहे हैं अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर “धन्य” महसूस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था. बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया है. अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मंदिर की एक तस्वीर साझा की और लिखा ‘‘ अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनकर धन्य हूं..’’ समारोह में अभिनेता विवेक ओबेरॉय, दिलीप जोशी, गायक शंकर महादेवन और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी शामिल हुए थे.

नरेंद्र मोदी ने मंदिर का किया उद्घाटन

मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करते हुए इसे मानवता की साझा विरासत का प्रतीक बताया और मानव इतिहास का एक नया सुनहरा अध्याय लिखने के लिए संयुक्त अरब अमीरात को धन्यवाद दिया.

Also Read: पीएम मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन, जानें क्या है इसकी खासियत

मोदी ने भारतीयों को दिया धन्यवाद

बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा निर्मित मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने अबू धाबी में भव्य मंदिर को वास्तविकता बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने खाड़ी देश में रहने वाले भारतीयों के साथ-साथ 140 करोड़ भारतीयों का भी दिल जीत लिया.

मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सद्भाव और वैश्विक एकता का प्रतीक बन जाएगा

मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि बीएपीएस मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सद्भाव और वैश्विक एकता का प्रतीक बन जाएगा.’’ इस दौरान यूएई के सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान और विभिन्न धर्मों के आध्यात्मिक गुरु उपस्थित थे. पिछले महीने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अबू धाबी में बीएपीएस मंदिर के उद्घाटन का साक्षी बनना उनका सौभाग्य है.

अयोध्या में असीम खुशी आज अबू धाबी में मिली

उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में हमारी असीम खुशी आज अबू धाबी में मिली खुशी की लहर से और बढ़ गई है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर और फिर अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘अभी पिछले महीने, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ. रामलला अपने भवन में विराजमान हैं. पूरा भारत और हर भारतीय अब भी उस प्रेम की भावना में डूबा हुआ है.’’ मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

Also Read: 27 एकड़ में फैला अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर, वैज्ञानिक तकनीक और वास्तुशिल्प का अद्भुत संगम, देखें तस्वीरें

Next Article

Exit mobile version