16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games में भारतीय पहलवानों को लग सकता है बड़ा झटका, नाम देर से भेजने के अनुरोध को ठुकरा सकता है OCA

एशियन गेम्स में भारत के शीर्ष पहलवानों को बड़ा झटका लग सकता है. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन कुश्ती के शीर्ष निकाय से पहलवानों का नाम देर से भेजने का अनुरोध करने वाला है. ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि शीर्ष निकाय इस अनुरोध को ठुकरा सकता है.

एशियाई ओलंपिक परिषद एशियाई खेलों के लिए भारतीय कुश्ती टीम के नाम भेजने के लिये 15 जुलाई की समय सीमा और आगे बढ़ाने के भारतीय ओलंपिक संघ के अनुरोध को ठुकरा सकता है. इसके मायने हैं कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को बिना तैयारी के ट्रायल देने होंगे क्योंकि लंबे समय तक चले प्रदर्शन के कारण उन्हें अभ्यास का समय नहीं मिला.

अईओए ने मांगा था समय

एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से होने हैं और आईओए को खिलाड़ियों के नाम 15 जुलाई तक देने हैं. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत प्रदर्शनकारी पहलवान ट्रायल की तैयारी करना चाहते थे जिसकी वजह से उन्होंने खेल मंत्रालय से ट्रायल अगस्त में कराने की गुजारिश की थी. आईओए ने शुक्रवार को पहलवानों की ओर से ओसीए से बात की. एक सूत्र ने बताया कि ओसीए के लिये आईओए के अनुरोध को मानना कठिन होगा.

Also Read: बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है केंद्र सरकार, किसान नेता राकेश टिकैत ने लगाया आरोप
40-45 दिन का नहीं मिल सकता है समय

उन्होंने कहा, ‘ओसीए को 40 खेल विधाओं में 45 देशों को एशियाई खेलों में देखना है. ऐसे में आईओए का कुश्ती के लिये समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध मानना उसके लिये मुश्किल होगा. चार पांच दिन की बात होती तो गौर किया जा सकता था लेकिन 40-45 दिन के लिये समय सीमा बढ़ाना मुश्किल है.’ सूत्र ने कहा कि चूंकि राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने अनुरोध किया है तो ओसीए इस मामले पर विचार करेगा. सूत्र ने हालांकि कहा कि ओसीए किसी देश की स्थानीय राजनीति में नहीं पड़ना चाहता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें