‘इंडिगो’ की उड़ान को मिली बम की धमकी, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ की चेन्नई से मुंबई आ रही एक उड़ान को बम की धमकी मिली जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. जानें पूरा मामला
विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ की चेन्नई से मुंबई आ रही एक उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को यहां ‘‘पूर्ण आपात’’ स्थिति में उतारा गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस उड़ान में 172 लोग सवार थे. एक सूत्र ने बताया कि विमान सुबह करीब 8.45 बजे उतरा और यात्रियों को सीढ़ी का इस्तेमाल करके विमान से उतारा गया.
‘इंडिगो’ के विमान में बम की धमकी मिलने की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही ‘इंडिगो’ की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली थी. सूत्र ने कहा, चेन्नई से मुंबई आ रही ‘इंडिगो’ की उड़ान संख्या 6ई5314 के लिए शनिवार को उस समय पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई, जब विमान चालक ने मुंबई एटीसी को विमान में कथित रूप से बम होने की धमकी की सूचना दी.’’
Read Also : Air India Flight Fire: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
चेन्नई से मुंबई आ रही उड़ान में कथित रूप से बम की धमकी की पुष्टि करते हुए ‘इंडिगो’ ने एक बयान में कहा, मुंबई उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है. विमान की जांच की जा रही है. उसने कहा, सुरक्षा संबंधी जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा.
Read Also : Bomb Threat: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना, विमान से कुछ ऐसे निकलने लगे खौफजदा यात्री, देखें वीडियो