13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में 45 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें कौन कहां गया

आदेश के अनुसार, हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अमरेश मिश्रा को रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के पद पर तैनात किया गया है. जानें कौन कहां गया

छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 45 अधिकारियों और राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी का तबादला कर दिया. राज्य के गृह विभाग द्वारा सोमवार तड़के जारी एक आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों का तबादला किया गया, उनमें 25 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें से कुछ के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वे राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार के करीबी थे.

रतनलाल डांगी को आईजीपी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया

आदेश के अनुसार, हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अमरेश मिश्रा को रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के पद पर तैनात किया गया है. रायपुर के चंद्रखुरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक के पद पर तैनात रतनलाल डांगी को रायपुर रेंज (केवल रायपुर जिला क्षेत्राधिकार) के आईजीपी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

Also Read: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर सुबह-सुबह पहुंची इनकम टैक्स की टीम, खंगाल रही है दस्तावेज

पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) आनंद छाबड़ा, बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव और दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बीएन मीणा को नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है. परिवहन आयुक्त के पद पर तैनात 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा को नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है.

अजातशत्रु बहादुर सिंह को रायपुर के एटीएस के एसपी के पद पर तैनात किया गया

बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी संतोष सिंह को रायपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (सीएएफ) के पद पर तैनात किया गया है. दंतेवाड़ा की 9वीं टुकड़ी के कमांडेंट के पद पर तैनात अजातशत्रु बहादुर सिंह को रायपुर के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एसपी के पद पर तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें