24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिराग और सात्विक की जोड़ी कैरियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर, हाल ही में जीता है इंडोनिशिया ओपन

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गयी है. BWF द्वारा आज जारी रैंकिग में यह जोड़ी तीसरे नंबर पर है. भारत की स्टार जोड़ी ने पिछले दिनों ही मलेशिया की जोड़ी को हराकर इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता है.

इंडोनेशिया ओपन जीतने वाली सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया. राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी ने मौजूदा विश्व चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूइ यिक को सीधे गेम में हराकर इंडोनेशिया ओपन जीता था. इसके साथ ही यह सुपर 1000 टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गयी.

लक्ष्य सेन की रैंकिंग में भी सुधार

भारतीय जोड़ी ने बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने के साथ स्विस ओपन भी जीता था. पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत तीन पायदान चढकर शीर्ष 20 (19वीं रैंकिंग) में पहुंच गये. लक्ष्य सेन दो पायदान चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गये. एच एस प्रणय सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं जो नौवे स्थान पर है. प्रियांशु राजावत चार पायदान चढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गये.

Also Read: Indonesia Open: सात्विक और चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत ने पहली बार जीता इंडोनेशिया ओपन का खिताब
पीवी सिंधू 12वें पायदान पर 

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू महिला एकल में 12वें और साइना नेहवाल 31वें स्थान पर है. महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद 16वें स्थान पर बने हुए हैं. मिश्रित युगल में रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी 33वें स्थान पर जबकि तनीषा क्रास्टो ओर ईशान भटनागर 38वें स्थान पर हैं. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने उस समय इतिहास रच दिया जब इन्होंने हर बाधा पार कर इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता.

विश्व चैंपियन को हराकर जीता इंडोनेशिया ओपन

इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मलेशिया के आरोन चिया और सोह वुई यिक को 21-17, 21-18 से सीधे गेम में हराकर गोल्ड मेडल जीता. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन भारतीय जोड़ी शुरुआत से ही मलेशियाई जोड़ी पर भारी पड़ी. मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 7 बार हारने के बाद सात्विक और चिराग को पहली जीत मिली और वह भी एक खिताबी जीत. दोनों बैडमिंटन स्टार को देश के कई बड़ी हस्तियों ने इस सफलता पर बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें