11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup Qualifier: नीदरलैंड ने सुपर ओवर में वेस्टइंडीज हराया, लोगान वान बीक ने अकेले दम पर जीता मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मुकाबले में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 374 रन बनाये. जवाब में नीदरलैंड ने नौ विकेट पर 374 रन बनाकर स्कोर बराबर किया. बाद में सुपर ओवर में मैच जीत लिया.

ऑलराउंडर लोगान वान बीक के सुपर ओपर में शानदार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड ने सोमवार को यहां आईसीसी पुरुष विश्व कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज को हरा दिया. वेस्टइंडीज की यह लगातार दूसरी हार है. क्राइस्टचर्च में जन्में वान बीक ने सुपर ओवर में तीन छक्कों और तीन चौक्कों से 30 रन बनाने के बाद गेंद भी थामी और वेस्टइंडीज को सिर्फ आठ रन बनाने दिये.

नीदरलैंड ने सुपर छह चरण में किया प्रवेश

इस जीत से टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही और सुपर छह चरण में दो अंक के साथ जायेगी. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के नाबाद 104 रन की बदौलत छह विकेट पर 374 रन बनाये. सलामी बल्लेबाजों ब्रेंडन किंग (76 रन) और जॉनसन चार्ल्स (54 रन) ने भी अर्धशतक जड़े. इसके जवाब में नीदरलैंड ने तेजा निदामानुरू (111) ने शतक और कप्तान स्कॉट एडवर्डस (67) के साथ 143 रन की साझेदारी की.

Also Read: World Cup Qualifiers: ये 4 टीमें हुईं वर्ल्ड कप की रेस से बाहर, अब इन टीमों के बीच होगी सुपर-6 की जंग
सुपर ओवर में जीता नीदरलैंड

नीदरलैंड ने नौ विकेट पर 374 रन का स्कोर बनाकर मैच टाई किया और फिर सुपर ओवर में बाजी मारी. एक अन्य मैच में सीन विलियम्स के 174 रन की मदद से जिंबाब्वे ने अमेरिका को 304 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 408 रन बनाए जो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का सर्वाच्च स्कोर है.

जिम्बाब्वे ने अमेरिका को हराया

इसके जवाब में अमेरिका की टीम सिकंदर रजा (15 रन पर दो विकेट) और रिचर्ड नगारवा (25 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 25.1 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गयी. टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट भी हुए. इस प्रकार जिम्बाब्वे यह मुकाबला जीत गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें