16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel War: भूल जाइए खाना-पानी, चिंता बस यही है कि क्या आप जिंदा… और रो पड़ी पैलेस्टीनियन प्रवक्ता

Israel Attack: संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इजराइली सेना ने नागरिकों को सुदूर दक्षिण की ओर जाने को कहा है, जिससे 11 लाख लोग प्रभावित होंगे. अगर इस पर अमल हुआ तो इसका अर्थ है कि क्षेत्र की पूरी आबादी को 40 किलोमीटर लंबी पट्टी के दक्षिण के आधे हिस्से में गुजर-बसर करनी होगी.

Israel Hamas War: इजराइल की सेना ने कम से कम दस लाख फलस्तीनियों को उत्तरी गाजा को खाली करके सुदूर दक्षिण की ओर जाने को कहा है, जिसके बाद फलस्तीन के लोगों ने बड़ी संख्या में क्षेत्र से पलायन शुरू कर दिया है. इजराइल की चेतावनी के बीच, जमीनी कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है. इजराइल की ओर से शुक्रवार को जारी हमलों के बीच लोग कार, ट्रक और खच्चरों पर परिजनों के अलावा जरूरत का कुछ सामान लाद कर दक्षिण में मुख्य सड़कों की तरफ निकल पड़े. फलस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की मीडिया टीम ने कहा कि युद्धक विमानों ने दक्षिण की ओर जा रही कारों को निशाना बनाया, जिससे उनमें सवार 70 से अधिक लोग मारे गए.

IDF की कार्रवाई जारी

इजराइल की सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने आतंकवादियों के सफाए के लिए गाजा में अस्थायी छापे मारे और लगभग एक सप्ताह पहले इजराइल पर हमास के हमले के बाद अगवा किए गए लगभग 150 लोगों की तलाश की. सेना ने अपने निकासी आदेश में कहा कि उसकी योजना गाजा सिटी के आसपास के इलाके में जमीन के नीचे बने हमास के ठिकानों को निशाना बनाने की है. लेकिन फलस्तीन और मिस्र के अधिकारियों को आशंका है कि इजराइल वास्तव में गाजा के लोगों को मिस्र के साथ लगती दक्षिणी सीमा से बाहर निकालना चाहता है.

इजराइल ने बंद किया दाना-पानी

संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल से अपने इस निर्देश को वापस लेने का आग्रह किया है. लेकिन इजराइल की सेना ने कहा कि उसने गाजा सिटी के आसपास हमास के भूमिगत ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बनाई है. हमास ने लोगों से निकासी निर्देश पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. गाजा में परिवारों के बीच क्षेत्र में रुकने या वहां से चले जाने को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है. इजराइली बलों ने पड़ोस के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है और गाजा में भोजन, पानी और चिकित्सा आपूर्ति बंद कर दी है.

न खाना है और पीने का पानी- नेबाल फारसाख

गाजा सिटी में ‘पैलेस्टीनियन रेड क्रीसेंट’ की प्रवक्ता नेबाल फारसाख ने रुंधे गले से कहा, ‘‘भोजन के बारे में भूल जाइए, बिजली-ईंधन के बारे में भूल जाइए. इस वक्त की चिंता बस यही है कि क्या आप जिंदा रहने वाले हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सप्ताह भर से जारी युद्ध में क्षेत्र के लगभग 1,900 लोग मारे गए हैं. वहीं, इजराइल सरकार ने कहा कि हमास के हमलों में 1,300 से अधिक इजराइली मारे गए हैं, जिनमें से अधिकतर नागरिक थे. सरकार के अनुसार, युद्ध में लगभग 1,500 हमास आतंकवादी भी मारे गए हैं. दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले के बाद शुक्रवार को इजराइल ने गाजा में छापे मारे.

इजराइल कर सकता है जमीनी कार्रवाई

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इजराइली सैनिक छापे मारने के बाद चले गए. सेना की यह कार्रवाई उस जमीनी कार्रवाई की शुरुआत नहीं प्रतीत हुई, जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही थी. इजराइली सेना की ओर से उत्तरी गाजा को खाली करने का निर्देश देने के बाद क्षेत्र में इजराइल की ओर से जमीनी कार्रवाई किए जाने की आशंका बढ़ गई है. इजराइल गाजा सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है. हालांकि, अभी जमीनी हमले पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार रात अपने संबोधन में कहा कि हम हमास को नष्ट कर देंगे.

बमबारी में 13 बंधकों की मौत- हमास

हमास ने कहा कि गाजा पट्टी पर इजराइल की ओर से की गई भारी बमबारी में 13 बंधकों की मौत हो गई, जिनमें विदेशी भी शामिल हैं. वहीं, इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हैगारी ने हवाई हमलों में बंधकों के मारे जाने की खबर को खारिज किया है. इजराइल में जनता सैन्य कार्रवाई के पक्ष में है. इजराइली टीवी स्टेशनों ने ‘‘साथ में हम जीतेंगे’’ और ‘‘साथ में मजबूत होंगे’’ जैसे नारों के साथ विशेष प्रसारण की शुरुआत की है. वहीं, वेस्ट बैंक में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 16 फलस्तीनी मारे गए, जिसके बाद वहां जान गंवाने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है.

दक्षिण की ओर पलायन का आदेश

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इजराइली सेना ने नागरिकों को सुदूर दक्षिण की ओर जाने को कहा है, जिससे 11 लाख लोग प्रभावित होंगे. अगर इस पर अमल हुआ तो इसका अर्थ है कि क्षेत्र की पूरी आबादी को 40 किलोमीटर लंबी पट्टी के दक्षिण के आधे हिस्से में गुजर-बसर करनी होगी्. इजराइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि ‘‘नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचे, सेना इसके पूरे प्रयास करेगी’’ और युद्ध समाप्त होने पर लोगों को लौटने की अनुमति होगी. इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजराइल हमास आतंकवादियों और नागरिकों को अलग करना चाहता है. अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि ‘तो जो लोग अपनी जान बचाना चाहते हैं, कृपया करके दक्षिण की ओर चले जाएं.’

Also Read: Israel Hamas War: इजरायल-फिलिस्तीन की लड़ाई में दो फाड़ दुनिया, जानें मुस्लिम देशों का किधर है रुख

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि ‘संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि यह असंभव है कि ऐसा अभियान बिना मानवीय त्रासदी के पूरा हो जाए.’ हमास के मीडिया कार्यालय ने कहा कि गाजा सिटी से दक्षिण की ओर जाते समय तीन स्थानों पर कारों पर हवाई हमले किए गए, जिनमें 70 लोग मारे गए. हमलों पर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है.संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान व्यक्त किया है कि शुक्रवार रात से लेकर अब तक उत्तरी क्षेत्र से हजारों लोगों ने पलायन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें