19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में हारे तो एशियन गेम्स से भी कट सकता है नाम

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के एक सदस्य ने कहा है कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में हारेंगे तो उनका नाम एशियन गेम्स से भी कट सकता है. उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव कुश्ती महासंघ का कामकाज देख रही तदर्थ समिति को भेजा जायेगा.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा कुश्ती के संचालन के लिए नियुक्त तदर्थ समिति के एक सदस्य ने कहा कि वह समिति को प्रस्ताव देंगे कि अगर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट विश्व चैंपियनशिप के लिए आगामी ट्रायल हार जाते हैं तो उन्हें भारत की एशियाई खेलों की टीम से हटा दिया जाए. बजरंग (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा) और विनेश (महिला 53 किग्रा) को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश दिया गया है. ओलंपिक के अन्य 16 वजन श्रेणियों में खिलाड़ियों का चयन यहां 22 और 23 जुलाई को हुए ट्रायल के नतीजे के आधार पर हुआ.

धरना देने वाले पहलवानों ने मांगा था समय

दिल्ली में 21 अप्रैल से 28 मई तक जंतर मंतर पर धरना देने वाले बजरंग, विनेश और चार अन्य पहलवानों ने ट्रायल की तैयारी के लिए 10 अगस्त तक का समय मांगा था. एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने हालांकि कुश्ती की प्रविष्टियां भेजने की सीमा 23 जुलाई से आगे नहीं बढ़ाई. तदर्थ समिति के द्वारा बजरंग और विनेश को एशियाई खेलों के ट्रायल के लिए छूट देने के फैसले की आलोचना हुई और कुश्ती बिरादरी के एक वर्ग ने इसे पक्षपातपूर्ण करार दिया.

बजरंग को देना होगा वर्ल्ड चैंपियनशिप का ट्रायल

समिति के एक सदस्य ज्ञान सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हम समिति को प्रस्ताव देंगे कि अगर बजरंग और विनेश विश्व चैंपियनशिप ट्रायल जीतते हैं, तभी उन्हें एशियाई खेलों के लिए भेजा जाना चाहिए, अन्यथा नहीं. अगर बजरंग पूनिया ट्रायल हार जाते हैं तो वह स्टैंड-बाय पर होंगे और एशियाई खेलों के ट्रायल के विजेता (विशाल कालीरमन) चीन जाएंगे.’ कालीरमन (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा) और अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने उन श्रेणियों में एशियाई खेलों के ट्रायल जीते हैं जिनमें बजरंग और विनेश प्रतिस्पर्धा करते हैं.

Also Read: हम ट्रायल से नहीं भागे, युवाओं को अपने अधिकार के लिए लड़ता देखकर अच्छा लगा, बोले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया
जूनियर पहलवान कर रहे हैं विरोध

विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल के लिए एशियाई खेलों के ट्रायल में शीर्ष चार स्थान पर रहने वाले पहलवानों के अलावा विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे छह पहलवानों (अपने-अपने भार वर्ग में) को शामिल किया जायेगा. ज्ञान सिंह ने कहा, ‘हम प्रस्ताव कर रहे हैं कि 22 और 23 जुलाई को हुए ट्रायल के सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाले पहलवानों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला कराया जाये और इसके विजेता ट्रायल के विजेता को चुनौती देगा. छूट प्राप्त पहलवान ट्रायल के फाइनल में हारने वाले पहलवान का सामना करेगा. उन्होंने कहा, ‘इसके बाद इन दोनों मुकाबले के विजेताओं को विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाने के लिए एक दूसरे का सामना करना चाहिए.’

तदर्थ समिति को प्रस्ताव देगा आईओए

ज्ञान सिंह ने कहा, ‘हम तदर्थ समिति की अगली बैठक में यही प्रस्ताव रखने जा रहे हैं. देखते हैं कि क्या वे सहमत होते हैं.’ बजरंग और विनेश के अलावा, जिन अन्य पहलवानों को इन समूहों में रखा जाएगा उसमें साक्षी मलिक, उनके पति सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा और बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट शामिल हैं. साक्षी, संगीता, कादियान और किन्हा ने एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लिया. ज्ञान सिंह ने कहा कि इन छह पहलवानों में से किसी ने भी अब तक उन्हें यह नहीं बताया है कि वे विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में प्रतिस्पर्धा करेंगे या नहीं.

गैर ओलंपिक भार वर्ग में ओपन ट्रायल का आयोजन होगा

ज्ञान सिंह ने बताया कि गैर ओलंपिक भार वर्ग में ओपन ट्रायल का आयोजन होगा जहां सभी पात्र उम्मीदवारों को प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी जायेगी. सभी के लिए दो किलोग्राम तक की छूट होगी. पुरुषों की फ्री स्टाइल में गैर-ओलंपिक वजन श्रेणियां 61 किग्रा, 70 किग्रा, 79 किग्रा और 92 किग्रा हैं जबकि महिलाओं की कुश्ती में यह 55 किग्रा, 59 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा हैं. ग्रीको रोमन शैली में 55 किग्रा, 63 किग्रा, 72 किग्रा, 82 किग्रा हैं. एशियाई खेलों का ट्रायल जीत चुके पहलवानों ने हालांकि एक और ट्रायल के आयोजन को अनुचित करार दिया.

हर पहलवान को ट्रायल में भाग लेना चाहिए

एशियाई खेलों का ट्रायल जीतने वाले एक पहलवान ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हमने अभी-अभी एक ट्रायल को पूरा किया है. अब हम खेलों की तैयारी के प्रशिक्षण लें या फिर से एक और ट्रायल (विश्व चैंपियनशिप के लिए) की तैयारी शुरू करें. यह शरीर के लिए काफी मुश्किल होता है. हमारे लिए वजन घटाने के बारे में चिंतित रहने के बजाय अब बड़े टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करने का समय आ गया है. इसका शरीर पर असर पड़ता है.’ ज्ञान सिंह ने कहा कि हर पहलवान को ट्रायल में भाग लेना होगा.

ट्रायल में छूट पर आया बजरंग और विनेश का बयान

एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट स्वीकार करने के लिए कुश्ती जगत की आलोचना का सामना कर रहे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने सोमवार को कहा कि उन्हें पीड़ा पहुंची है कि युवा पहलवानों ने उन्हें अदालत में घसीटा. लेकिन साथ ही उन्हें खुशी भी है कि जूनियर पहलवानों ने अपने अधिकारों के लिए लड़ना शुरू कर दिया है. जूनियर पहलवानों अंतिम पंघाल और सजीत कलकल ने छूट पर रोक लगाने की अपील करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई. विदेश में अलग-अलग जगह ट्रेनिंग कर रहे बजरंग और विनेश दोनों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आरोपों का जवाब दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें