Kavita Chaudhary Died: कविता चौधरी का 67 साल की उम्र में निधन, इन सीरियल्स से खूब बटोरी सुर्खियां
Kavita Chaudhary Died: अभिनेत्री कविता चौधरी, जिन्हें उनके टेलीविजन शो उड़ान और सर्फ विज्ञापनों में ललिताजी की भूमिका के लिए याद किया जाता है, का गुरुवार रात निधन हो गया. उनके भतीजे अजय सयाल ने बताया कि अभिनेत्री को अमृतसर में कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
Kavita Chaudhary Died: दूरदर्शन के मशहूर धारावाहिक ‘उड़ान’ में पुलिस अधिकारी ‘कल्याणी’ की भूमिका निभाने वाली कविता चौधरी का गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने महज 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कविता को 1980 के दशक के अंत में टेलीविजन में दिखाए जाने वाले सर्फ के विज्ञापन के जरिए घर-घर में गृहिणी ललिता जी के रूप में पहचान मिली थी. कविता चौधरी का जन्म 1 जनवरी, 1954 को अमृतसर, पंजाब, भारत में हुआ था. उन्होंने 1970 के दशक की शुरुआत में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और वह जल्द ही भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक बन गईं.अभिनेत्री ने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में अभिनय किया, जिनमें उड़ान, हम लोग और ललिताजी शामिल हैं.
कविता चौधरी का निधन
उनके रिश्तेदार अजय सयाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अमृतसर के एक अस्पताल में कल रात साढ़े आठ बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्हें निम्न रक्तचाप की दिक्कत के कारण कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी हालत बिगड़ गई गई थी.’’ कविता का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह यहां किया गया. उनके परिवार में भांजा सयाल और एक भांजी है.
कविता चौधरी ने इन सीरियल्स में किया काम
कविता को महिला सशक्तीकरण पर आधारित धारावाहिक ‘उड़ान’ में आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह की भूमिका के लिए खूब पसंद किया गया था. यह धारावाहिक 1989 से 1991 के बीच दूरदर्शन पर आया था. कविता ने न सिर्फ इसमें अभिनय किया था बल्कि उन्होंने ही इसकी कहानी लिखी थी और निर्देशन भी किया था. यह धारावाहिक उनकी बड़ी बहन एवं पुलिस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था.
दूरदर्शन के कई धारावाहिक में आ चुकी थी नजर
‘उड़ान’ में उनके अलावा शेखर कपूर भी थे. महामारी के दौरान इस धारावाहिक को दोबारा दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया थाय अभिनेता अमित बहल ने कविता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,‘‘ कविता चौधरी जी, इस बार आपने लंबी उड़ान भरी.’’ कविता ने दूरदर्शन के धारावाहिक ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज’ का भी निर्माण किया था.