Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने खेल के प्रति उनके शौक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘शीर्ष स्तर को चुनौती देने से पहले रायबरेली में जीत दर्ज करें’. रूस के 61 साल इस पूर्व महान खिलाड़ी ने 2005 में प्रतिस्पर्धी शतरंज से संन्यास की घोषणा की थी. वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक यूजर की पोस्ट का जवाब दे रहे थे.
कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने मोबाइल फोन पर शतरंज खेलते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो को पोस्ट किया था. इस वीडियो में गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया और खेल और राजनीति के बीच समानताएं बताईं. उन्होंने खुद को राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी बताया था.
Read Also : Raebareli: रायबरेली के 5 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कितनी मजबूत? राहुल गांधी के लिए कितनी मुश्किल है राह जानें
इस पर ‘एक्स’ के एक यूजर ने चुटिले अंदाज में लिखा, बहुत राहत महसूस हो रही है कि कास्परोव और विश्वनाथन आनंद ने खेल को जल्दी अलविदा कह दिया और उन्हें हमारे समय की सबसे बड़ी शतरंज प्रतिभा का सामना नहीं करना पड़ा. कास्परोव ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, शीर्ष स्तर को चुनौती देने से पहले आपको रायबरेली से जीत दर्ज करना चाहिये.
आपको बता दें कि कास्परोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचक हैं और वह अपने देश से बाहर क्रोएशिया में रहते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया. वह केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर लगातार बीजेपी हमलावर है और कांग्रेस नेता पर तंज कस रही है.
Read Also : Lok Sabha Election 2024: राय बरेली से नामांकन पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा- पर्चा भरना मेरे लिए भावुक पल