महाराष्ट्र : मराठा संगठन के एक सदस्य ने छगन भुजबल की कार के पास जाकर नारे लगाए

राज्य के कैबिनेट मंत्री भुजबल ने कहा था कि मराठों को आरक्षण देते समय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए मौजूदा आरक्षण में कटौती नहीं की जानी चाहिए. भुजबल ने मराठा आंदोलन कार्यकर्ता मनोज जरांगे के कुछ हालिया बयानों को लेकर उनकी आलोचना की थी.

By Agency | November 27, 2023 2:15 PM

मराठा संगठन का एक सदस्य सोमवार को पुणे के एक सरकारी गेस्ट हाउस में घुस गया जहां मंत्री छगन भुजबल ठहरे हुए थे. उसने वहां भुजबल की कार के पास जाकर नारे लगाते हुए कहा कि उन्हें (भुजबल को) आरक्षण के लिए मराठा समुदाय के प्रदर्शन का विरोध नहीं करना चाहिए. पुलिस ने बताया कि शख्स की पहचान धनंजय जाधव के रूप में हुई तथा उसे वहां से भगा दिया गया. जाधव ने संवाददाताओं से कहा कि अगर भुजबल ने आरक्षण की मांग को लेकर मराठों के आंदोलन का विरोध करना बंद नहीं किया तो ‘‘हम राज्य में उनकी आवाजाही मुश्किल बना देंगे.’’

राज्य के कैबिनेट मंत्री भुजबल ने कहा था कि मराठों को आरक्षण देते समय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए मौजूदा आरक्षण में कटौती नहीं की जानी चाहिए. भुजबल ने मराठा आंदोलन कार्यकर्ता मनोज जरांगे के कुछ हालिया बयानों को लेकर उनकी आलोचना की थी. स्वराज्य संगठन का सदस्य जाधव सोमवार सुबह बंड गार्डन इलाके में सर्किट हाउस में खड़ी भुजबल की कार के पास पहुंचा और कहा कि कार को नुकसान पहुंचाने में उसे ज्यादा समय नहीं लगेगा, लेकिन वह ऐसा नहीं करेगा.

Also Read: Maharashtra: छगन भुजबल का बड़ा खुलासा, कहा- शरद पवार ने कहा था ‘दिल्ली जाइए मंत्री पद मांगिए’, गरमाई सियासत

जोन II के पुलिस उपायुक्त एस पाटिल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह व्यक्ति सर्किट हाउस में भुजबल की कार के पास पहुंचा. कार में कोई नहीं था और उसने वहां जाकर नारेबाजी की. उपायुक्त ने बताया कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे भगा दिया.

Next Article

Exit mobile version