Loading election data...

MP Election 2023: मंत्री गोविंद राजपूत के चुनाव लड़ने पर रोक की मांग कर रही है कांग्रेस.. जानिये कारण

MP Election 2023: कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से आग्रह किया है कि बीजेपी नेता सह उम्मीदवार गोविंद राजपूत को बर्खास्त किया जाए, उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए. बता दें, मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

By Agency | October 24, 2023 4:06 PM
an image

MP Election 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत से संबंधित एक कथित वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जानी चाहिए. पार्टी की नेता शोभा ओझा ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक वीडियो दिखाया और दावा किया कि राजपूत ने यह कहा है कि जिन मतदान केंद्रों पर भाजपा को ज्यादा वोट मिलेंगे, उनके प्रभारियों को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे.

बीजेपी पर प्रलोभन देने का आरोप

ओझा ने दावा किया कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भाजपा के नेता लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं. वे किसी भी तरह से चुनाव जीतने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इनको अच्छी तरह पता है कि भाजपा की सरकार जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया मध्य प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि जिस बूथ पर भाजपा को ज्यादा वोट पड़ेगा, उसके बूथ प्रभारियों को 25 लाख रुपये देंगे.

कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

एक अन्य वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय ये कहते नजर आए थे कि जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के प्रभारी को वह 51 हजार रुपये का ईनाम देंगे. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार की नींव पर टिकी हुई है. उन्होंने कहा हम मांग करते हैं कि कैलाश विजयवर्गीय और गोविंद राजपूत जैसे भाजपा के नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

शोभा ओझा ने कहा कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल से हम आग्रह करते हैं कि राजपूत को बर्खास्त किया जाए, उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए तथा उनकी संपत्ति की जांच कराई जाए. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

Also Read: Israel Hamas: 400 ठिकानों पर हमला, जमीनी कार्रवाई के लिए तैयार इजराइली सेना, अमेरिका ने भेजा ‘थिंक टैंक’

Exit mobile version