14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter Logo पर बोले एलन मस्क, कहा- बर्ड की जगह अब ‘X’ होगा ट्विटर का नया लोगो

मार्केटिंग कंसल्टेंसी कंपनी ‘मेटाफोर्स’ के को-फाउंडर एलन एडम्सन ने कहा कि ‘X’ से जुड़े मस्क के पुराने इतिहास को देखते हुए यह बदलाव आश्चर्यजनक नहीं है. अरबपति मस्क ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में ट्वीट किया था, ट्विटर को खरीदना सभी सेवाएं मुहैया कराने वाली ‘X’ ऐप की दिशा में उठाया गया कदम है.

Twitter Logo Change: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter)अब अपने लोगो के लिए प्रसिद्ध ब्लु बर्ड की जगह अंग्रेजी के ‘X’ अल्फाबेट का इस्तेमाल करेगा. इंडस्ट्रियलिस्ट एलन मस्क (Elon Musk) ने कल यानी कि रविवार को इस बात की जानकारी दी. बता दें एलन मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. उसके बाद उन्होंने साइट में कई बदलाव किए हैं. मस्क ने कल देर रात ट्वीट करके बताया कि वह लोगो में बदलाव सोमवार यानी कि आज ही करना चाहते हैं. जानकारी देते हुए एलन मस्क ने लिखा, और जल्द ही हम ट्विटर ब्रैंड और सभी चिड़ियां को अलविदा कह देंगे.

पुराने इतिहास को देखते हुए यह बदलाव आश्चर्यजनक नहीं

मार्केटिंग कंसल्टेंसी कंपनी ‘मेटाफोर्स’ के को-फाउंडर एलन एडम्सन ने कहा कि ‘X’ से जुड़े मस्क के पुराने इतिहास को देखते हुए यह बदलाव आश्चर्यजनक नहीं है. टेस्ला के अरबपति चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (CEO) मस्क ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में ट्वीट किया था, ट्विटर को खरीदना सभी सेवाएं मुहैया कराने वाली ‘X’ ऐप की दिशा में उठाया गया कदम है. मस्क की रॉकेट कंपनी ‘स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प’ को आमतौर पर ‘SpaceX’ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 1999 में ‘एक्स डॉट कॉम’ नामक एक स्टार्टअप की स्थापना की थी, जो एक ऑनलाइन फाइनेंसियल सर्वि कंपनी है. इसे अब पेपाल के नाम से जाना जाता है.

पहले भी बदला था ट्विटर का लोगो

यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में बदलाव किया है. बता दें इससे पहले भी एलन मस्क ने एक दिन अचानक ट्विटर लोगो को बदलकर कुत्ते की फोटो लगा दी गई थी. वह अस्थायी कदम था, जिसे जल्द ही हटाकर दोबारा ब्लू बर्ड की फोटो लगा दी गई थी. लेकिन इस बार एलन मस्क इस फैसले को लेकर काफी सीरियस हैं लग रहे हैं. यह भी हो सकता है कि यह मस्क का कोई मजाक हो, जिसके लिए भी वह जाने जाते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें