PM Modi in Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 साल, बोले PM Modi- जल्द आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा भारत
PM Modi Gujarat Visit: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में हो रहे वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में कहा कि उनका लक्ष्य भारत को वैश्विक विकास का इंजन बनाना है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश जल्द ही दुनिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा. वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 20 साल पहले वाइब्रेंट गुजरात के छोटे-छोटे बीज बोए थे और आज यह एक बड़े पेड़ के रूप में विकसित हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने राज्य को भारत का विकास इंजन बनाने के लिए वाइब्रेंट गुजरात का आयोजन किया. 2014 के बाद हमारा लक्ष्य भारत को वैश्विक वृद्धि का इंजन बनाना है.
जल्द ही वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा भारत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश ऐसे मोड़ पर खड़ा है कि वह जल्द ही वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरी आपको गारंटी है कि अब से कुछ वर्षों में आपकी आंखों के सामने भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर डाला कि कैसे एक साधारण शुरुआत से वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम एक संस्थान में बदल गया है और बाद में कई राज्यों ने इसका अनुसरण करते हुए निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित किए.
वाइब्रेंट गुजरात दुनिया से आंख में आंख मिलाकर बात करने का एक माध्यम- पीएम मोदी
वाइब्रेंट गुजरात समिट में पीएम मोदी ने कहा कि यह समिट ऐसे समय में आयोजित की गयी थी जब तत्कालीन सरकार राज्य की औद्योगिक प्रगति को लेकर उदासीन थी. इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि प्रत्येक कार्य तीन चरणों से होकर गुजरता है, पहले उसका उपहास उड़ाया जाता है, बाद में उसे विरोध का सामना करना पड़ता है और अंतत: उसे स्वीकार कर लिया जाता है.पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हमने न केवल गुजरात का पुनर्विकास किया बल्कि इसके भविष्य के बारे में भी सोचा, हमने इसके लिए वाइब्रेंट गुजरात को एक प्रमुख माध्यम बनाया. वाइब्रेंट गुजरात को गुजरात के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए एक माध्यम बनाया गया और दुनिया से आंख में आंख मिलाकर बात करने का एक माध्यम.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: PM Modi says "We not only did redevelopment of Gujarat but also thought about its future, we made 'Vibrant Gujarat' a key channel for this. 'Vibrant Gujarat' was made a channel to increase the self-confidence of Gujarat and a channel to speak to the… pic.twitter.com/IR0S3Whedk
— ANI (@ANI) September 27, 2023
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘भविष्य का प्रवेश द्वार’ विषय पर ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ का 10वां संस्करण अगले साल 10 से 12 जनवरी के बीच गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा. प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा सचिव विनोद राव ने कहा कि बोदेली में एक सभा को संबोधित करने से पहले, प्रधानमंत्री राज्य सरकार की मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ पहल के तहत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी पहुंचे साइंस सिटी
गौरतलब है कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी पहुंचे. इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और सीएम भूपेन्द्र पटेल भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने गांधीनगर जिले के अडालज शहर में पिछले साल अक्टूबर में गुजरात सरकार के ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ पहल की शुरुआत की थी. पीएम मोदी ने नई कक्षाओं, स्मार्ट कक्षाओं, कंप्यूटर प्रयोगशालाओं की स्थापना और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से इस मिशन की शुरुआत की थी.
#WATCH | PM Modi at Science City in Gujarat's Ahmedabad to take part in a programme marking the celebration of 20 years of Vibrant Gujarat Global Summit
Governor of Gujarat Acharya Devvrat and CM Bhupendra Patel also present pic.twitter.com/0DO8asG1Zq
— ANI (@ANI) September 27, 2023
कई नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
विनोद राव ने कहा कि इस मौके पर प्रधानमंत्री राज्य में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कई नई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे, जिनमें स्वामी विवेकानंद ज्ञान शक्ति आवासीय विद्यालय, रक्षा शक्ति विद्यालय, मुख्यमंत्री ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री ज्ञान साधना छात्रवृत्ति शामिल हैं. बाद में संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के संबंध में वडोदरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जाएगा.
Also Read: UNGA में गरजे जयशंकर, आरोपों पर कनाडा सरकार को लगाई फटकार, कहा- ‘सुबूत हैं तो हम देखने को तैयार’