Loading election data...

पत्रकार के रूप में प्रभात झा ने की थी करियर की शुरुआत, पीएम मोदी ने कहा- उनकी कार्यशैली को बहुत करीब से देखा

वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रभात झा के निधन पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी कार्यशैली को बहुत करीब से देखा.

By Agency | July 26, 2024 12:36 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जे पी नड्डा सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन पर शोक जताया और पार्टी संगठन को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की. राज्यसभा के पूर्व सदस्य प्रभात झा का शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में झा के निधन शोक जताते हुए कहा, मैंने उनकी कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है कि संगठन को सशक्त बनाने में उन्होंने किस प्रकार सक्रिय भूमिका निभाई. जनसेवा के अपने कार्यों के साथ ही उन्होंने पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनाएं.

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रभात झा का निधन बीजेपी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. राष्ट्र व संगठन को निःस्वार्थ भाव से अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले प्रभात झा जी ने मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि झा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में हमेशा जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा, दुःख की इस घड़ी में पूरी बीजेपी उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

Read Also : Kargil Vijay Diwas : ‘आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि झा का संपूर्ण जीवन जनसेवा और संगठन को समर्पित रहा और उनका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें और दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता केके मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने झा के निधन पर दुख व्यक्त किया.

एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू की

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले प्रभात झा बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और 2010 में पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बने. झा 2008 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुने गए और 2020 तक उच्च सदन में रहे. उन्होंने 2015 में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया.

Exit mobile version