16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान: लाल डायरी पर ‘लाल’ हो रही सियासत, गुढ़ा ने सार्वजनिक किए तीन पन्ने, RCA चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप

पूर्व मंत्री गुढ़ा ने आरोप लगाया है कि वो तथ्यों के आधार पर कह सकते हैं कि आरसीए चुनाव में वोट खरीदे गए हैं. कथित डायरी के एक पन्ने में यह आरोप लगाया गया है कि भवानी सामोता लोगों का पैसा नहीं दे रहे हैं और उन्होंने ज्यादातर लोगों से किया हुआ वादा पूरा नहीं किया.

लाल डायरी पर राजस्थान की सियासत एक बार फिर लाल हो गई है. कांग्रेस मंत्रिमंडल से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी डायरी के तीन पन्ने सार्वजनिक किये है. पन्ने जारी करने के बाद उन्होंने दावा किया कि इन इन पन्नों पर कांग्रेस नेताओं के दो नंबर के लेनदेन का खाका मौजूद है. यही नहीं, राजेन्द्र गुढ़ा ने इन्ही पन्नों के हवाले से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है.

गौरतलब है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पिछले सप्ताह गुढ़ा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ऐसी कोई लाल डायरी मौजूद नहीं है. गहलोत ने इसे कपोल कल्पित करार दिया था. गुढ़ा ने आज यानी बुधवार को मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि तीन पन्नों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और आरसीए सचिव भवानी समोता और अन्य के बीच वित्तीय लेनदेन का विवरण है. वैभव गहलोत वर्तमान में आरसीए के अध्यक्ष हैं.

चुनाव में खरीदे गये वोट

पूर्व मंत्री गुढ़ा ने आरोप लगाया है कि वो तथ्यों के आधार पर कह सकते हैं कि आरसीए चुनाव में वोट खरीदे गए हैं. कथित डायरी के एक पन्ने में यह आरोप लगाया गया है कि भवानी सामोता लोगों का पैसा नहीं दे रहे हैं और उन्होंने ज्यादातर लोगों से किया हुआ वादा पूरा नहीं किया. गुढ़ा ने कहा कि डायरी की लिखावट का मिलान अशोक गहलोत के करीबी राठौड़ की लिखावट से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि डायरी के कुछ पन्ने गायब हैं, लेकिन जो पन्ने उनके पास हैं, उन्हें वह जारी करेंगे. राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर विधानसभा में अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरने के बाद मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गये गुढ़ा लगातार गहलोत पर निशाना साध रहे हैं.

बीजेपी ने साधा सरकार पर निशाना

लाल डायरी’ के होने का दावा किये जाने के बाद, भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा था, यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान इसका जिक्र किया था. विधानसभा में 24 जुलाई को सदन में गुढ़ा द्वारा लाल डायरी का मुद्दा उठाने की कोशिश के बाद सदन में ‘असहज दृश्य’ सामने आये थे और उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने डायरी की सामग्री की जांच के लिए पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई, गुढ़ा ने कहा, मैं डायरी को सदन में रखना चाहता था और ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग से जांच कराने की मांग कर रहा था, लेकिन बोलने की अनुमति नहीं दी गई.

लाल डायरी में दर्ज हैं काले कारनामे- गुढ़ा

गुढ़ा के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा, “लाल डायरी के पन्नों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ‘राजकुमार’ वैभव गहलोत जी के काले कारनामों को उजागर कर दिया है. अब पूरी डायरी की सच्चाई का इंतजार है? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, जनता आपसे सच्चाई जानना चाहती है .लाल डायरी कोई कपोल कल्पित नहीं है. जब गुढ़ा से इस आरोप के बारे में पूछा गया कि वह सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ”मैं सरकार को ब्लैकमेल नहीं कर रहा हूं बल्कि यह सरकार है जो मुझे ब्लैकमेल कर रही है. उन्होंने कहा, “मुझ पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा द्वारा मुझे माफी मांगने को कहा जा रहा है. मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है.

मणिपुर हिंसा पर सवाल उठाने वाले अपने गिरबान झांके- गुढ़ा

उन्होंने आश्चर्य जताया कि कि उन्होंने ऐसी कौन सी गलती की है जिसके लिए उनसे माफी मांगने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि जो सदस्य सदन में मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठा रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि “प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उनकी (गहलोत की) जेब में हैं. अगर मुझे जेल हुई तो यह इस सरकार का अंत होगा. उन्होंने कहा कि वह अपनी रणनीति के तहत ‘एक-एक कर’ डायरी के पन्ने जारी कर रहे हैं क्योंकि सरकार द्वारा उनके खिलाफ एक के बाद एक मामले दर्ज किए गए हैं.

Also Read: Nuh Violence: 2.7 करोड़ की आबादी पर 60 हजार Police… बोले खट्टर- हर शख्स की सुरक्षा नहीं कर सकती पुलिस

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुढ़ा 2018 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. वह बाद में कांग्रेस में चले गए. उन्होंने ने कहा कि अगर उन्हें जेल हुई तो डायरी का विवरण उनके वफादारों द्वारा सार्वजनिक किया जाएगा. मंत्रिमंडल से हटाये जाने से पहले गुढ़ा सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें