Loading election data...

Stock Market: घरेलू बाजारों में तेजी जारी

आज घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी नजर आ रहा है. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 152.31 अंक चढ़कर 74,823.59 अंक पर पहुंच गया.

By Agency | April 30, 2024 10:52 AM
an image

Stock Market: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और ताजा विदेशी कोष के प्रवाह के बीच मंगलवार को घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रही. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 152.31 अंक चढ़कर 74,823.59 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 52.9 अंक चढ़कर 22,696.30 अंक पर रहा. सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और नेस्ले के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे। भारती एयरटेल, टेक महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर को नुकसान हुआ.

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 169.09 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.48 प्रति डॉलर पर

इधर, रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.48 पर पहुंच गया. विदेशों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर स्थानीय मुद्रा पर पड़ा. हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी के कुछ प्रवाह ने भारतीय मुद्रा की गिरावट को सीमित किया.

Read Also : Multibagger Stocks: ₹15 वाला स्टॉक दस साल में पहुंच गया ₹3900 के पार, जानें तुफानी तेजी पर एक्सपर्ट की राय

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.46 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद 83.48 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.45 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.73 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 169.09 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version