दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में मानसून की बारिश आफत बन चुकी है. मूसलाधार बारिश में नदी-तालाब भर चुकी है. बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. यहीं नहीं, भारी बारिश और बारिश संबंधित गतिविधियों के कारण लोगों की जान भी जा रही है. गंगा, यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं. बीते दिनों दिल्ली में भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ से दो चार होना पड़ा था. निचले इलाकों में यमुना का पानी घुस जाने के कारण लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी था. इस बीच खबर है कि एक बार फिर यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
महाराष्ट्र में जोरदार बारिश
महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. प्रदेश के यवतमाल इलाके में जोरदार बारिश के कारण सड़कें तालाब बन गई है. लगातार बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सड़कों पर कमर के बराबर पानी बह रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. यहीं हाल मुंबई का भी रहा. भारी बारिश के कारण जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और शहर एवं इसके उपनगरों में यातायात अवरूद्ध हो गया. शहर के ज्यादातर हिस्सों और उपनगरों में भारी बारिश हुई, जिससे अंधेरी, कुर्ला, घाटकोपर तथा चेंबूर जैसे निचले इलाकों में जलभराव हो गया.
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging witnessed in Yavatmal due to incessant rain in the region. pic.twitter.com/3iARiiBfbI
— ANI (@ANI) July 22, 2023
गोवा में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोवा में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. बीते गुरुवार से हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. मौसम विभाग ने गोवा के लिए 24 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तरी गोवा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पणजी केंद्र ने इस साल एक जून से 1780.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है, जबकि दक्षिण गोवा में मोरमुगाव केंद्र ने 1656.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है. तेज बरसात को देखते हुए मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया हैं.
राजस्थान में पानी से लबालब हुए 114 बांध
राजस्थान में भी भीषण बारिश हो रही है. बारिश के कारण 114 बांध या तो पूरी तरह भर चुके हैं या वे ऊपर से बह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य में छोटे-बड़े बांधों एवं एनीकट की कुल जल संग्रहण क्षमता 12,580.03 मिलियन क्यूबिक मीटर के मुकाबले 18 जुलाई तक 7512.03 एमसीएम जल संग्रहण हो चुका है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि राज्य के माउंट आबू में इस साल सर्वाधिक 1418 मिलीमीटर बारिश हुई. मानसून की एक दिन में अधिकतम 530 मिलीमीटर बारिश पाली जिले के मुथाना में हुई. राज्य के कुल 690 बांधों में से 114 बांध या तो पूरी तरह से भर चुके हैं अथवा ऊपर से बह रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट
मानसून का फुहार हिमाचल प्रदेश में भी आफत की बरसात बन गई है. बीते कई दिनों से प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदियां और तालाब उफान पर हैं. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि आज यानी शनिवार को कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने 23 जुलाई से 25 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को राज्य के चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं. वहीं ऊना, हमीरपुर, लाहौल और स्पीति तथा किन्नौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
यमुना का जलस्तर फिर खतरे के निशान से ऊपर
इधर देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. यमुना का जलस्तर 205.33 मीटर के खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. गौरतलब है कि बीते आठ दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद मंगलवार की रात आठ बजे यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया था. यह बुधवार सुबह पांच बजे घटकर 205.22 मीटर रह गया, जिसके बाद जलस्तर में फिर से वृद्धि होने लगी और यह खतरे के निशान के ऊपर बहने लगा.
भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात निलंबित
भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों का भी हाल बेहाल है. आधार शिविर से 3000 से अधिक अमरनाथ यात्रियों का एक जत्था शनिवार सुबह कश्मीर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करते हुए उसे रामबन में रोक दिया गया. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहर और दलवास इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन होने की सूचना मिली है. यह कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है.इधर मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
Jammu-Srinagar National Highway closed due to heavy rainfall and landslides at various places in Ramban, clearance work underway
(Video source – J&K Traffic Police) pic.twitter.com/yo0ZXUGtlZ
— ANI (@ANI) July 22, 2023
ओडिशा में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन घायल, सात मकान क्षतिग्रस्त
ओडिशा में शुक्रवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम तीन लोग घायल हो गए और सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में बारिश की वजह मलकानगिरी जिले में मोंटू के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 316 के जलमग्न होने से आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे राज्यों से सड़क संपर्क कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया. उन्होंने बताया कि बाद में सड़क पर पानी कम होने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि मलकानगिरी के मैथिली ब्लॉक में साप्ताहिक बाजार के दौरान एक पेड़ की एक विशाल शाखा गिर गई, जिससे दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए.