पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जबरदस्त जीत

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की और अपने प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया. SEC द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने जिला परिषद की कुल 928 सीट में से 880 अपने नाम की और BJP ने 31 सीट जीती है.

By Agency | July 13, 2023 11:14 AM
an image

West Bengal Panchayat Election Result 2023: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की और अपने प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने जिला परिषद की कुल 928 सीट में से 880 अपने नाम की और उसकी करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 31 सीट जीती है. कांग्रेस और वाम गठबंधन ने 15 सीट जीती और बाकी दो सीट अन्य उम्मीदवारों ने जीती.

35 हजार से अधिक ग्राम पंचायत सीट पर जीत

एसईसी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस ने 63,229 ग्राम पंचायत सीट में से 35 हजार से अधिक पर जीत दर्ज कर ली है. अधिकारियों ने बताया कि गिनती पूरी होने के बावजूद सटीक आंकड़ों का अभी पता नहीं चल पाया है क्योंकि अभी आंकड़ों के मिलान की प्रकिया जारी है. एसईसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करीब 10 हजार सीट पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस और वाम गठबंधन ने करीब छह हजार सीट अपने नाम की. तृणमूल का मकसद ग्रामीण चुनाव में बड़ी जीत हासिल करना था, जिससे 2024 के संसदीय चुनाव से पहले वह अपने ग्रामीण आधार को मजबूत करने के साथ ही शहरी मतदाताओं को इसके परिणामों से आश्वस्त कर सके.

लोकसभा चुनाव में तृणमूल को 12 सीट पर मिली थी जीत

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल को 12 सीट पर जीत मिली थी, वहीं भाजपा 18 लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही थी. इसके बाद तृणमूल ने 2021 के विधानसभा चुनाव में अच्छी वापसी की. 294 सदस्यीय विधानसभा में उसने 215 सीट पर जीत दर्ज की और बहुमत के साथ सत्ता में आई. भाजपा के खाते में 77 सीट आईं थीं. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए लगभग 74,000 सीट पर मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुईं थी.

Also Read: पंचायत चुनाव में तृणमूल की भारी जीत, 35 हजार से अधिक ग्राम पंचायत की सीटों पर किया कब्जा
आखिरी रण टीएमसी ने जीती!

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (एसइसी) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 9,719 सीट पर जीत दर्ज की और एक समय पर 151 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे थे. वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 2,938 सीट पर जीत दर्ज की है और 67 सीट पर आगे थे. कांग्रेस ने 2,542 ग्राम पंचायत सीट पर जीत दर्ज की तथा 66 अन्य पर आगे थी. लेकिन अंत में परिणाम पूरी तरह से तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में आया है.

Exit mobile version