23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के बाद BJP ने TMC पर बोला हमला, कहा- ‘बम संस्कृति’ से शर्मसार हो रहा देश

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘हत्याओं’ को सत्ता की गारंटी समझती है और राज्य की ‘बम संस्कृति’ से भारत और उसका लोकतंत्र दुनियाभर में शर्मसार हो रहा है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘हत्याओं’ को सत्ता की गारंटी समझती है और राज्य की ‘बम संस्कृति’ से भारत और उसका लोकतंत्र दुनियाभर में शर्मसार हो रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राज्य में कोई चुनाव ‘हत्याओं और अराजकता के बिना’ नहीं करा सकतीं. उन्होंने कहा, ‘‘पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी का प्रभुत्व स्थापित करने के लिए वह कितना नीचे जाएंगी.’’

ठाकुर ने एक बयान में कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है और चुनाव के दौरान 12 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस को लगता है कि हत्याएं ही सत्ता की गारंटी हैं. बंगाल की बम संस्कृति दुनियाभर में भारत और उसके लोकतंत्र को शर्मसार कर रही है.’’ उन्होंने चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाय मतपत्र के इस्तेमाल की आलोचना की और कहा, ‘‘मतदान में धांधली हो रही है और प्रभुत्व स्थापित करने के लिए लोग मारे जा रहे हैं.’’

तृणमूल कांग्रेस को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि राज्य में हर चुनाव में हिंसा क्यों होती है. उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी पर दूसरों पर दोष मढ़कर अपनी जवाबदेही टालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, लेकिन सब चुप हैं.’’ पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल कला, संस्कृति और विज्ञान का केंद्र हुआ करता था. अब उसे ‘अपराधों, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और खतरनाक तुष्टीकरण’ के लिए जाना जाता है.’’

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार अपराधियों को संरक्षण देकर चुनावों के दौरान हिंसा के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है. त्रिवेदी ने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा, वाम दलों और कांग्रेस के सदस्यों की हत्या की गई है तथा राज्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि तृणमूल कांग्रेस के अलग-अलग धड़े एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में वर्षों से हिंसा हो रही है और यह सिलसिला न केवल जारी है, बल्कि धीरे-धीरे बढ़ रहा है.

भाजपा के आलोचकों पर निशाना साधते हुए त्रिवेदी ने कहा कि इन लोगों को पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध में ये हत्याएं नहीं दिखती हैं. त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल में स्थिति 1990 के बिहार के दौर जैसी ही है. उन्होंने टीएमसी पर चुनाव में खूनखराबा करने का आरोप लगाया और दावा किया कि संवैधानिक माध्यमों के जरिये राज्य सरकार के कृत्यों का पर्दाफाश हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उसने चुनाव कराने के लिए खुद सुरक्षा बलों की मांग की थी, लेकिन वह इस पर फैसला नहीं ले सकता कि वहां किस तरह के बल तैनात होने चाहिए. राज्य में भाजपा समेत विपक्षी दलों ने राज्य पुलिस पर सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय बलों के व्यापक इस्तेमाल पर जोर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें