Loading election data...

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से पहले हिंसा जारी, उत्तर दिनाजपुर में 3 उम्मीदवारों को गोली मारी, एक की मौत

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जारी है. इस दौरान कम से कम तीन जिलों से हिंसा की खबर आयी. उत्तर दिनाजपुर में 3 उम्मीदवारों को गोली मार दी गयी. दक्षिण 24 परगना में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ा. बीरभूम जिले में बीडीओ कार्यालय के बाहर रैफ को बल प्रयोग करना पड़ा.

By Mithilesh Jha | June 15, 2023 4:31 PM

West Bengal Panchayat Elections Violence: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से हिंसा जारी है. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 15 जून (गुरुवार) को कई जिलों से हिंसा, मारपीट और गोलीबारी की खबर है. उत्तर दिनाजपुर जिले में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के 3 उम्मीदवारों को गोली मार दी गयी, जिसमें एक की मौत हो गयी. बीरभूम जिले में बीडीओ ऑफिस के बाहर हिंसा की सूचना है. दक्षिण 24 परगना जिले में पंचायत चुनाव 2023 के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

उत्तर दिनाजपुर में 3 लोगों को गोली मारी

उत्तर दिनाजपुर जिले में 3 लोगों को कथित तौर पर उस समय गोली मार दी गयी, जब वे पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है. राज्य में तीन दशक से ज्यादा शासन करने वाली पार्टी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दावा किया कि 3 घायल व्यक्ति वाम मोर्चा और कांग्रेस के समर्थक हैं.

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

इन तीन लोगों को उस वक्त गोली मारी गयी, जब वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए चोपड़ा ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे. एक अधिकारी ने बताया है कि तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि गोली लगने से तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. अधिकारी ने कहा कि वह किसी की मौत की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.

चुनाव आयुक्त का टिप्पणी से इंकार

उधर, राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा ने घटना पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ है.

चोपड़ा ब्लॉक जा रहे 3 उम्मीदवारों को गोली मारी

उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा ब्लॉक में कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों पर अभी-अभी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने गोली चलायी. वाम-आईएनसी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) के समर्थक पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे.’ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है.

दक्षिण 24 परगना और बीरभूम में भी हुई हिंसा

नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बीरभूम और दक्षिण 24 परगना जिले से भी हिंसा की खबरें आ रहीं हैं. बीरभूम के अहमदपुर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कार्यालय के पास हिंसा भड़क उठी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, दक्षिण 24 परगना जिले में बीडीओ कार्यालयों के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.

8 जुलाई को 75000 सीटों पर होगी वोटिंग

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 11 जुलाई को मतगणना होगी. उसी दिन रिजल्ट आ जाने की संभावना है. त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली में करीब 75,000 सीटों पर करीब साढ़े 5 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव : नामांकन के दौरान रणक्षेत्र बना भांगड़, तनाव के बीच TMC-ISF ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

Next Article

Exit mobile version