Loading election data...

WFI Election: बृज भूषण शरण सिंह का दावा, 22 राज्य इकाईयों ने उनकी बैठक में लिया हिस्सा

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने दावा किया है कि उनकी बैठक में करीब 22 राज्य इकाईयों के पदाधिकारी शामिल हुए थे. सभी ने उनपर भरोसा दिखाया है. सिंह ने कहा कि वह अपने उम्मीदवारों की घोषणा 31 जुलाई को करेंगे.

By AmleshNandan Sinha | July 30, 2023 9:36 PM
an image

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि 25 में से 22 राज्य इकाईयों ने रविवार को उनके द्वारा बुलाई गयी एक बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को महासंघ के चुनावों के लिए विभिन्न पदों पर उनके उम्मीदवारों की घोषणा 31 जुलाई को की जायेगी. नामांकन भरने की अंतिम तारीख सोमवार तक है. भाजपा सांसद बृज भूषण ने दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में यह बैठक बुलायी थी.

25 में से 22 राज्य इकाईयों का समर्थन

बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, ‘डब्ल्यूएफआई से जुड़े 25 राज्य इकाईयों में से 22 ने बैठक में हिस्सा लिया. (हमारे) उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को की जायेगी.’ ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित देश के शीर्ष छह पहलवानों ने बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे. वह चुनाव लड़ने के लिये अयोग्य हैं क्योंकि महासंघ के प्रमुख के तौर पर उन्होंने 12 साल पूरे कर लिये हैं और राष्ट्रीय खेल संहिता के अंतर्गत एक पद पर इतनी ही अधिकतम अवधि तक काबिज रहने की अनुमति दी जा सकती है.

Also Read: पहलवानों का यौन उत्पीड़न मामला: कैसरगंज से सांसद और WFI प्रमुख बृज भूषण सिंह को दो दिन की अंतरिम जमानत मिली
बृजभूषण के दामाद नहीं भरेंगे नामांकन

बैठक में हिस्सा लेने वाले एक राज्य इकाई के सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि भाजपा नेता का दामाद (जिन्हें डब्ल्यूएफआई के शीर्ष पद पर बृज भूषण के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है और 12 अगस्त को डब्ल्यूएफआई चुनाव में बिहार के एक प्रतिनिधि) इस शीर्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा. राज्य इकाई के सदस्य सचिव ने कहा, ‘उन्होंने (विशाल) चुनाव लड़ने के लिए अपनी अक्षमता घोषित कर दी है क्योंकि वह काफी व्यस्त हैं और अगर उन्हें पद पर चुन भी लिया जाता है तो वह पद के साथ न्याय नहीं कर पायेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन वह अपना वोट देंगे.’

बृज भूषण का बेटा नहीं लड़ेगा चुनाव

बृज भूषण का बेटा करण भी चुनावों के लिए मतदान सूची का हिस्सा नहीं है क्योंकि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को वादा किया था कि भाजपा नेता का परिवार चुनाव नहीं लड़ेगा. हालांकि बृज भूषण के उम्मीदवारों को प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों से चुनौती मिल सकती है और खबरों के अनुसार प्रतिद्वंद्वी गुट ने भी राष्ट्रीय राजधानी में एक अलग जगह अपनी बैठक की थी. खबरों के अनुसार इस बैठक में असम, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश की राज्य इकाईयों ने हिस्सा लिया था लेकिन स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.

Also Read: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में हारे तो एशियन गेम्स से भी कट सकता है नाम
नामांकन से पहले हो सकती है एक और बैठक

असम को हाल में आईओए के तदर्थ पैनल ने मत देने का अधिकार दिया था. प्रतिद्वंद्वी गुट से जो दौड़ में हो सकते हैं, वे रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) सचिव प्रेम चंद लोचाब (गुजरात के प्रतिनिधि) और ओडिशा का चुनाव में प्रतिनिधत्व करने के लिए सूची में शामिल अनीता श्योराण (बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में एक गवाह) हैं. भाजपा सांसद के खेमे के एक और करीबी सूत्र ने कहा, ‘ओलंपिक भवन में नामांकन भरने से पहले सोमवार को एक और बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता बृज भूषण करेंगे.’

पंजाब संघ से कोई उम्मीदवार नहीं

पंजाब संघ के सचिव रणबीर कुंडु ने कहा कि ना तो वह खुद और ना ही उनके अध्यक्ष एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान करतार सिंह अहम पदों पर काबिज होना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘बृज भूषण ने प्रत्येक राज्य इकाई के प्रमुख से अलग अलग बात की ताकि उम्मीदवारों पर सहमति बने. हम सब सर्वसम्मति से उम्मीदवारी के पक्ष में हैं जो खेल को आगे ले जा सके.’ करतार पहले डब्ल्यूएफआइ के सचिव थे. डब्ल्यूएफआई की दिन प्रतिदिन की गतिविधियों की जिम्मेदारी भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित तदर्थ समिति पर है जिसकी अगुआई भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा कर रहे हैं.

विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल्स की तारीख पर फैसला एक अगस्त के बाद

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा कुश्ती के लिए नियुक्त की गई तदर्थ समिति विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल्स कराने की तारीख की घोषणा एक से तीन अगस्त के बीच कर सकती है क्योंकि तब तक भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) चुनावों के लिए नामांकन संख्या पर स्पष्टता हो जायेगी. तदर्थ समिति के एक सदस्य ज्ञान सिंह ने कहा कि नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है तो एक अगस्त तक हमें पता चल जायेगा कि कितने उम्मीदवार संबंधित पदों के लिए लड़ रहे हैं. अगर प्रत्येक पद के लिए केवल एक ही उम्मीदवार होगा तो मेरा सोचना है कि डब्ल्यूएफआई की कमान एक अगस्त तक नये अधिकारियों को सौंप दी जायेगी.

12 अगस्त को होगा चुनाव

ज्ञान सिंह ने कहा , ‘अगर प्रत्येक पद के लिए एक से अधिक नामांकन होंगे तो चयनित सदस्य की जानकारी 12 अगस्त तक ही हो पायेगी, जब डब्ल्यूएफआई के चुनाव निर्धारित हैं.’ ऐसी स्थिति में तदर्थ समिति ही तीन अगस्त से पहले विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल्स की तारीख पर फैसला करेगी ताकि पहलवानों को ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त समय दिया जा सके और वे 10 अगस्त तक ट्रायल्स के लिए प्रस्तुत हो सकें. विश्व चैम्पियनशिप सर्बिया के बेलग्रेड में 16 से 24 सितंबर तक आयोजित की जायेगी.

Exit mobile version